मातृभाषा उत्सव: पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे। SCERT Uttarakhand का अनूठा आयोजन
देहरादून में रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड मातृभाषा उत्सव के समापन दिवस पर प्रदेशभर से चयनित छात्रों ने अपनी – अपनी लोकभाषा में शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समा बांध लिया। जनपद अल्मोड़ा की छात्रा हर्षिता ने सकुना दे और पौड़ी की चित्रा पाठक ने गढवाली मांगल गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।