यहां मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

11 अक्टूबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है हमारे देश में भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा गूंज रहा है। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में बालिकाओं के सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

International girls child day celebration

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में विभिन्न बालिका सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम रूम टू रीड संस्था द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ एक स्वस्थ वार्ता रखी गई, एवं छात्राओं द्वारा कविता पाठ, भाषण एवं कठपुतली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया।

इसके पश्चात महिला उत्तर जन के द्वारा छात्राओं की निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में संचालित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दितीय सत्र में इनरव्हील क्लब द्वारा छात्राओं के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में एक वार्ता की गई। इस अवसर पर बालिकाओं का रक्त परीक्षण भी किया गया।

इसके साथ ही लगभग 40 छात्राओं ने पोस्टल डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित फिलेटली प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को एक मोटिवेशनल मूवी भी दिखाई गई जिसका छात्राओं ने आनंद उठाया।

Leave a Comment

%d