जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, इस विद्यालय ने मारी बाजी, राज्य स्तर पर करेगा प्रतिभाग

District level quiz competition Dehradun

देहरादून जनपद के जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2022 का आयोजन
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड , देहरादून में किया गया । जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जनपद देहरादून के 6 ब्लॉकों से 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। इन 12 टीमों में से लिखित परीक्षा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। फाइनल राउंड के अंत में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून ने 157 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी, तथा तीसरा स्थान राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड देहरादून ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड देहरादून की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से जहां एक और हम अपनी पढ़ाई में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, वहीं दूसरी और करियर संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम द्वारा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाता है, इसलिए राज्य स्थापना दिवस पर होने वाली राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून की टीम प्रतिनिधि करेगी।

Leave a Comment

%d bloggers like this: