रायपुर ब्लॉक का विज्ञान महोत्सव,विज्ञान प्रदर्शनी और ड्रामा का आयोजन…

जनपद देहरादून के विकासखंड रायपुर में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज खुड़बुडा,देहरादून में किया गया।विकास खंड के विद्यालयों ने इसमें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

Block raipur Science fest

जनपद देहरादून के रायपुर विकासखंड स्तर का विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान ड्रामा का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल और राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा देहरादून के प्रधानाचार्य बी.एस.गडिया जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमलता गौड़ उनियाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, और यहां पर अध्यापक /अध्यापिका बच्चों के साथ मॉडल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में वैज्ञानिक रुचि उत्पन्न होती है और उनका उत्साहवर्धन भी होता है।

राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा के प्रधानाचार्य बी.एस गडिया ने कहा कि विज्ञान महोत्सव से बच्चों में नवाचार और कुछ नया सीखने का भाव जागृत होता है । उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन आर.वी.प्रसाद तथा विकासखंड विज्ञान समन्वयक सरदार दलजीत सिंह ने किया,सभी निर्णायकगणों तथा अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत भी किया गया!

इस अवसर पर रायपुर विकासखंड के लगभग सभी राजकीय /अशासकीय विद्यालयों ने विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान मेला तथा 18 विद्यालयों ने विज्ञान ड्रामा ने प्रतिभाग किया!
निर्णायक की भूमिका में विभिन्न विद्यालयों से श्री प्रदीप रावत, श्री मनोज देवरानी, श्री सुनील दत्त रतूड़ी, श्रीमती कुसुम गैरोला, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्री शीतल दानू,श्रीमती विजयलक्ष्मी सेमल्टी, श्रीमती मनीता हटवाल, श्रीमती जसबीर कौर, श्री विकास चंद्र, श्री अमरीक सिंह, श्रीमती वंदना खंडूरी, श्रीमती हेमलता सती, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्रीमती रेखा नेगी जी श्रीमती सरिता जी आदि ने किया इस अवसर पर रायपुर विकासखंड के समस्त विज्ञान/ गणित के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे साथ ही साथ राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा देहरादून के श्री संजय श्रीवास्तव, श्री जयपाल सिंह कुंवर, श्री भास्कर देवरानी, श्री आनंद मोहन राज, श्री महेशानंद जोशी , श्रीमती निशा जोशी, श्री महिपाल सिंह मियां, श्री नरेंद्र कुमार शर्मा, श्री तारा सिंह परिहार, श्री अरुण कुमार, श्री अर्जुन रमोला, श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट, श्रीमती अनीता शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d