आजकल हर व्यक्ति इंटरनेट का प्रयोग अवश्य करता है।सोशल मीडिया, बैंकिंग, रेलवे, परिवहन आदि सभी क्षेत्रों में कहीं ना कहीं हमें अपना निजी डाटा शेयर करने की जरूरत पड़ती है। इसी का लाभ उठाकर अपराधी साइबर क्राइम का सहारा लेकर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस दिशा में जागरूकता के लिए टच वुड स्कूल देहरादून में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंटरनेट आजकल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है इसके बिना किसी भी कार्य की कल्पना करना भी मुश्किल है यही कारण है कि किसी न किसी रूप में सभी को इंटरनेट का प्रयोग करना पड़ता है सोशल मीडिया बैंकिंग यूपीआई भुगतान परिवहन फूड डिलीवरी ऑनलाइन शॉपिंग आदि कई प्लेटफार्म पर हम अपना निजी डेटा शेयर अवश्य करते हैं । इसी का फायदा उठाकर अपराधी कई तरीकों से उपभोक्ताओं को अपना शिकार बनाते हैं। यह भी पढ़ें ,साइबर फ्रॉड से कैसे बचें https://bhavsanchay.com/cyber-safety-on-social-media/
कार्यशाला के मुख्य वक्ता हैकरशाला के संस्थापक तथा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ रक्षित टंडन ने बड़े रोचक तरीके से अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर अकाउंट को सुरक्षित करने के बारे में जानकारी दी।मोबाइल एप्स तथा विभिन्न ऑनलाइन गेम्स कितने सुरक्षित हैं,किसी वेबसाइट को हम किस तरह जान सकते हैं कि यह सुरक्षित है या नहीं, इस तरह के महत्वपूर्ण टिप्स कार्यशाला के मुख्य वक्ता रक्षित टंडन द्वारा दिए गए।
सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाएं ।अपने अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन किस प्रकार सेट करें, अपने एटीएम कार्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग होने से कैसे रोके, इन सब महत्वपूर्ण मुद्दों पर श्री टंडन द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में अभिभावकों तथा विद्यार्थियों द्वारा भी अपनी समस्याओं को रखा गया, जिनका समाधान मुख्य वक्ता द्वारा किया गया।
हैकरशाला के संस्थापक रक्षित टंडन ने प्रतिभागियों से कहा कि जानकारी ही बचाव है। इसलिए सतर्क रहें तथा किसी भी साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचे, लेकिन फिर भी यदि किसी कारणवश कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है तो तुरंत इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ।इस नंबर पर कॉल करके हम तत्काल मदद प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से जानने के लिए विस्तार से जानने के लिए पढ़ें..https://bhavsanchay.com/1930-helpline-number/
विद्यालय के प्रबंधक अमन सक्सेना तथा प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत किया गया तथा उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यशाला में एक्स्ट्रा मार्क्स के प्रतिनिधि अमित चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनप्रीत कौर ने किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।