ग्लोबल हैंडवाशिंग डे, इस विद्यालय में हुआ खास आयोजन..

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ देहरादून में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्लान इंडिया तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तथा हाथ धोने के सही तरीके को विस्तार से बताया गया।

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में प्लान इंडिया द्वारा डिटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्लान इंडिया के डिस्ट्रिक्ट हेड प्रकाश नेगी ने ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के बारे में विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पूरे विश्व भर में करोड़ों लोगों को जागरूक करने के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सही तरीके से हाथ धोने से ही पचास प्रतिशत बीमारियां दूर हो जाती हैं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सही तरीके से हाथ धोने के बारे में बताया गया। तथा छात्र-छात्राओं से विद्यालय में ही इसका अभ्यास भी करवाया। प्रकाश नेगी ने बताया कि तीन तरह की स्वच्छता बहुत जरूरी है व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता तथा पर्यावरण स्वच्छता। इन तीनों स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाकर हम जीवन भर रोग मुक्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को लगातार 21 दिन तक अगर हम अपने व्यवहार में लाते हैं तो वह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन जाती है, इसी तरह से हमें खाने से पहले, खेलने के बाद तथा शौच के बाद सही तरीके से हाथ धोने को अपने व्यवहार में लाना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आज प्रदान की गई जानकारी से अपने घर तथा आसपास के लोगों का लाभान्वित करने का आग्रह किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर प्लान इंडिया एवं डिटॉल के द्वारा विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने प्रत्येक छात्र-छात्रा से आज दी गई जानकारी को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्लान इंडिया के डिस्ट्रिक्ट हेड प्रकाश नेगी, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मधुलिका, भोजन माता विमला देवी, नीलिमा थापा तथा समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d