cyber safety on social media। सोशल मीडिया पर साईबर सुरक्षा

“नमस्कार पाठकों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा साइबर सुरक्षा पर दी जा रही जानकारी पसंद आ रही होगी और आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो रही होगी आज हम आपको सोशल मीडिया पर होने वाले साइबर अपराध से सुरक्षा की जानकारी देंगे”

close up photography of smartphone icons
फोटो क्रेडिट Pixabay on Pexels.com

आप में से लगभग हर कोई फेसबुक पर जरूर होगा, साथ ही ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू आदि पर भी आपका अकाउंट हो सकता है। आप कभी भी लापरवाहीवश साइबर अपराध का भी शिकार हो सकते हैं। आजकल समाचारों में इस तरह के वाकये चर्चित रहते हैं।

फेसबुक परसाईबर सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :

फेसबुक पर अपना प्रोफाइल फोटो हमेशा सेटिंग के माध्यम से गार्ड में सुरक्षित रखे इससे कोई भी आपकी फोटो सेव नहीं कर पायेगा और फेक प्रोफाइल नहीं बना पायेगा।

हमेशा आपको टैग करने वालों को बिना आपकी अनुमति के टैग न कर पाए ऐसी सेटिंग रखे जिससे अनावश्यक आपका प्रोफाइल अजनबी व्यक्तियों तक नहीं पहुँच सके।

अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी अपडेट रखे तथा हाईड रखे इससे पासवर्ड बदलने में सहायता मिलेगी

कभी भी अपना नाम जन्मतिथि आदि वाला पासवर्ड नहीं बनायें पासवर्ड कठिन रखें, जिससे आपकी आईडी कोई हैक नहीं कर पाए। ,

यदि आप पासवर्ड भूल जाने के कारण एक से अधिक फेसबुक प्रोफाइल उपयोग कर रहे हैं तो तत्काल बाकि आईडी सेटिंग में जाकर डिलीट कर दे और एक ही आईडी का उपयोग करें।

पासवर्ड भूल जाने पर फॉरगेट पासवर्ड से नया पासवर्ड बनाया जा सकता है

इसी प्रकार ट्विटर इंस्टाग्राम आदि पर भी अपना पासवर्ड सुरक्षित रखे।  

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी किसी भी सहायता के लिए सम्पर्क करें :

Facebook : beingranaabhi

Instagram : abhishekinstaid

Twitter :      abhishekrana

लेखक के बारे में :

देहरादून निवासी अभिषेक राणा प्रसिद्ध मीडिया  कंटेन्ट राईटर हैं, जो तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी और समसामयिक विषयों पर गहरी समझ रखते हैं। 

3 thoughts on “cyber safety on social media। सोशल मीडिया पर साईबर सुरक्षा”

  1. बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी

    Reply

Leave a Comment

%d