गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यशाला में बच्चों को बताए जीवन के रास्ते…

राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा, देहरादून  में आज करियर गाइडेन्स और काउंसलिंग पर कार्यशाला आयोजित की गई।  इस कार्यशाला में बच्चों को करियर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्भावनाओं के बारे में शिक्षकों ने जानकारी दी।

Guidance and counseling wirkshop at gic kharoda

प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने कहा कि हर बच्चे को अपनी रुचियों की पहचान करनी चाहिए। इसके बाद उस रुचि से सम्बंधित क्षेत्रों के बारे जानकारी प्राप्त कर तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सूचना संप्रेषण तकनीकी ने करियर के नए क्षेत्रों को जन्म दिया है। इनमे से एनिमेशन का कार्य भी एक है जो आय का अच्छा माध्यम बन सकता है। उन्होंने  बी. एस-सी, बी. एड और कानून तथा प्रबंधन का उदाहरण देते हुए समेकित कोर्स (integrated course ) के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ. उमेश चमोला ने साहित्य के क्षेत्र में करियर की सम्भावनाओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारे पास अपने विचारों को व्यक्त करने के कई माध्यम हैं। हम ब्लॉग और ई पत्रिकाओं में अपनी रचनाओं का प्रकाशन कर सकते हैं। साहित्य से जुडा व्यक्ति विभिन्न संस्थाओं में अनुवादक के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकता है। विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनात्मक लेखन जैसे विज्ञान पत्रकारिता, कविता, कहानी, संस्मरण, यात्रावृतांत आदि को प्रकाशित कर लेखक के रूप में अपनी पहचान बनाने के साथ ही आय भी प्राप्त कर सकते हैं। व्लॉग और यू ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ ही आय भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कापी राइट  प्रावधानो को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी रचना मौलिक होनी चाहिए। किसी की रचना को अपने नाम से छापना अपराध की श्रेणी में आता है। सचिन टोडी ने कक्षा 12 के बाद जीवविज्ञान के क्षेत्र में करियर पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरमीडियट के बाद नीट परीक्षा के माध्यम से एम. बी. बी. एस डिग्री के लिए प्रवेश पा सकते हैं। एम. बी. बी. एस के बाद एम. एस और एम. डी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल क्षेत्रों के अंतर्गत पैथोलॉजी परीक्षण और रेडियो बायोलोजी मे करियर बना सकते हैं। इसके अलावा वाइल्ड लाइफ के अंतर्गत शोधकर्ता, रेंजर, डिप्टी रेंजर आदि तथा पशु चिकित्सक और जैव प्रोद्योगिकी क्षेत्रों मे रोजगार पा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंदु कार्की ने कहा कि बच्चों को पहले से ही अपने विषय और रुचि के हिसाब से करियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी होनी चाहिए। जानकारी के अभाव में बच्चे अपनी रुचि से सम्बन्धित क्षेत्रों का चयन नहीं कर पाते है। इस अवसर पर कृपाराम जोशी और ममता वर्मा कुकरेती ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में करियर के विभिन्न क्षेत्र विषय पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र आदित्य डिमरी और अमित तथा कक्षा 6 के कृष ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आदित्य डिमरी ने पहला स्थान, कृष ने दूसरा और अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य कक्षा 7,कृष कक्षा 6 के साथ ही कक्षा 9 की छात्राओं आयुषी, निहारिका, सुनीता और ख़ुशी ने भाग लिया। इसके अलावा कक्षा 10 के रोहन, कक्षा 11 के रितेश और राहुल तथा कक्षा 12 के रोहित ने भी भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा आयुषी ने रोजगार के क्षेत्र विषय पर पहला, भौतिक, रसायन और गणित में करियर के क्षेत्र पर तैयार पोस्टर में कक्षा 9 की छात्रा निहारिका ने दूसरा और क़ृषि में रोजगार  विषय पर आधारित पोस्टर में कक्षा 7 के आदित्य ने तीसरा और कक्षा 6 के कृष ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 की सुनीता ने पाँचवां स्थान हासिल किया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पारितोषक दिए गए।

Leave a Comment

%d