SCERT Uttarakhand maatrubhasha mahotsav, एस सी ई आर टी द्वारा किया जाएगा राज्य स्तरीय मातृभाषा उत्सव का आयोजन

उत्तराखंड के बच्चे अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति को बढ़ावा दे सकें, उन्हें अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति के अधिक से अधिक अवसर मिल सके, और हमारी लोक भाषाओं का संरक्षण और संवर्धन हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा देहरादून में किसान भवन, रिंग रोड पर दो दिवसीय मातृभाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Scert Uttarakhand matrubhasa mahotsav

उत्तराखंड की मातृभाषाओं में बच्चों की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने और मातृभाषाओं के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना के विकास को ध्यान में रखते हुए एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा किसान भवन सभागार, रिंग रोड देहरादून में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने दी।

Scert Uttarakhand matrubhasa mahotsav

श्रीमती जौनसारी ने बताया कि दो और तीन नवंबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक भाषाओं गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, जाड़, मरछा आदि में बच्चों को संवाद, लोकगीत और लोक कथा के माध्यम से अभिव्यक्ति के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से चयनित कक्षा 3 से लेकर 8 तक के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। लगभग 18 भाषाओं में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में शिक्षा सचिव रविन्द्र नाथ रमन तथा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए जायेंगे। निदेशक द्वारा कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र जारी करते हुए शिक्षकों, शिक्षाविदों, अभिभावकों और सभी लोकभाषा प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

2 thoughts on “SCERT Uttarakhand maatrubhasha mahotsav, एस सी ई आर टी द्वारा किया जाएगा राज्य स्तरीय मातृभाषा उत्सव का आयोजन”

Leave a Comment

%d