दीवाली पर इस अधिकारी ने पेश की मिसाल,बच्चों में बांट दी सारी खुशियां..

नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका आवासीय विद्यालय बनिया वाला, देहरादून की छात्राओं की दीपावली इस बार कुछ अनोखी ही रही ।उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि इस बार उन्हें दीपावली पर कुछ ऐसा उपहार मिलेगा जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा।

Officer celebrated deepawali in children residential hostel

नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका आवासीय विद्यालय बनिया वाला देहरादून के छात्रावास में उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की कक्षा 1 से 8 तक की 107 छात्रायें निवास करती है। यहाँ इस छात्रावास में 5से 14 वर्ष के अनाथ, एकल अभिभावक, भीख मांगने वाले , कूड़ा बीनने वाले बच्चे एवं बेसहारा बालिकाएं निवास करती हैं।

दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को इन बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा जब अचानक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने पहुंच गए। महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा छात्रावास के बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई तथा दीपदान भी किया गया।

बंशीधर तिवारी एक ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो अपनी कार्यशैली एवं व्यवहार के लिए अलग ही रूप में जाने जाते हैं। इससे पूर्व भी वह एक मामले में स्वयं अपना वेतन रोकने को लेकर भी चर्चित रहे हैं। विभाग में उनका सौम्य व्यवहार तथा प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा होती रहती है।छात्रावास में रहने वाले बच्चे उनके साथ दीपावली मनाकर प्रसन्न दिख रहे थे।

महानिदेशक श्री तिवारी ने स्वयं को दीपावली के अवसर पर मिले सारे तोहफे भी बच्चों को बांट दिए। इसके अतिरिक्त पंजाब नैशनल बैंक के सहयोग से भी उनके द्वारा पारितोषिक तथा मिष्ठान वितरण किया गया। उन्होंने छात्रावास के समस्त स्टाफ को भी अपनी तरफ से पारितोषिक दिया तथा छात्रावास वार्डन एवं स्टॉफ का धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा छात्रावास में सृजनता एवं बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा उठाए गए इस कदम की शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विशेष रूप से सराहना की है।छात्रावास के स्टाफ और बच्चों ने बताया कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी इस प्रकार वे किसी अधिकारी के साथ दीपावली मनाएंगे।

कार्यक्रम का समन्वयन स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा उत्तराखंड बी पी मैन्दोली द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्री तिवारी के साथ दैनिक हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रवि नेगी , सी ए अजय कश्यप, उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत, पद्मेन्द्र बिष्ट, अंजुम फातिमा, संगीता तोमर भी उपस्थित रहे।

1 thought on “दीवाली पर इस अधिकारी ने पेश की मिसाल,बच्चों में बांट दी सारी खुशियां..”

  1. 🙏महानिदेशक महोदय जी की एक और सराहनीय पहल। दीपोत्सव में इन निराश्रित बच्चो को महानिदेशक महोदय को अपने बीच पाकर निश्चित ही अपनत्व का अनुभव हुआ होगा।
    इन सभी बच्चो एवं आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: