शिक्षा महानिदेशालय सहित समस्त विद्यालयों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Swachchaata abhiyan in education directorate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के क्रम में शिक्षा महानिदेशालय साहित समस्त कार्यालयों और विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


प्रधानमंत्री के आह्वान पर तथा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी के निर्देश पर ‘एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ अभियान‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड, माध्यमिक शिक्षा तथा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय एवं अकादमिक शोध प्रशिक्षण निदेशालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत समस्त अधिकारी, कार्मिकों के द्वारा गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी जी को ‘स्वच्छांजलि‘ देते हुए श्रमदान किया गया।

इस अवसर पर समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रमदान कर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गयी। साथ ही प्लास्टिक को एक स्थान पर एकत्रित करते हुये नगर निगम के सहयोग से उसका निस्तारण किया गया।


इस अभियान के दौरान निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्ब्याल, उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एम एम जोशी, स्टॉफ आफिसर बी0पी0 मैन्दोली, वी0सी थपलियाल, समन्वयक विधि,प्रधान सहायक अभिषेक राणा आदि उपस्थित रहे।

विद्यालयों में भी दी गई स्वच्छांजलि

इसके अतिरिक्त प्रदेश भर के विद्यालयों में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक घंटा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने अवकाश के बावजूद बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

Leave a Comment

%d