राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,ये प्रस्ताव हुए पारित

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कला, देहरादून में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों और छात्रों से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Important decisions taken in rss executive committee meeting

ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रौथाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रायपुर ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया की शिक्षकों और छात्रों से जुड़ी ब्लॉकस्तरीय समस्याओं के निस्तारण के लिए शीघ्र ही ब्लाक कार्यकारिणी खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर से वार्ता करेगी।

निशुल्क पाठयपुस्तकों के वितरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि यह छात्र हित से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है, पाठ्यपुस्तक वितरण व्यवस्था में सुधार होना चाहिए,जिससे सभी छात्रों को सभी पुस्तकें यथासमय उपलब्ध कराई जा सकें।

शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों जैसे सीसीएल, मेडिकल ,उपार्जित अवकाश आदि प्रकरणों के निस्तारण की ब्लॉक स्तर पर समय सीमा निर्धारित करने तथा ब्लॉक स्तर पर प्रकरणों के रखरखाव की उचित व्यवस्था करने की भी बात रखी गई, क्योंकि कई बार देखा गया है कि कई प्रकरण खो जाते हैं इसके अतिरिक्त यह भी मांग की गई कि शिक्षकों के प्रकरणों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जांचोपरांत ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा जाए ताकि प्रकरणों पर कोई आपत्ति हो तो उनका निराकरण खंड स्तर पर ही हो जाए जिससे समय की बर्बादी नहीं होगी।

यह निर्णय भी लिया गया कि ब्लॉक मंत्री रायपुर एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष रायपुर का एक संयुक्त बैंक खाता शीघ्र खोला जा रहा है जिसमें ब्लॉक के अंशदान को जमा किया जाएगा।

मेधावी छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे सम्मानित

कार्यकारिणी के द्वारा यह निश्चित किया गया कि इस सत्र से रायपुर ब्लॉक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ब्लाक कार्यकारिणी रायपुर सम्मानित करेगी तथा सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह भी ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा यह भी निर्धारित किया गया की समय-समय पर ब्लाक कार्यकारिणी रायपुर की बैठक आयोजित की जाएगी।

शिक्षक आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रौथाण ने कहा कि प्रांतीय संगठन के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को ब्लॉक संगठन रायपुर शिक्षक एवं छात्र हित में शिक्षण कार्य में भी किसी प्रकार का व्यवधान किए बिना पूर्ण समर्थन करती है । ब्लाक कार्यकारिणी रायपुर द्वारा जिला कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री शांति प्रसाद भट्ट एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष बंशीधर नैनवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रौथाण,ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश कुमार टम्टा, ब्लॉक मंत्री शांति प्रसाद भट्ट,संयुक्त मंत्री यतेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक कमल प्रकाश चौहान, विधि सलाहकार कमल किशोर बडोनी,कोषाध्यक्ष बंशीधर नैनवाल तथा संयुक्त मंत्री महिला सुमन हटवाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: