विद्यार्थियों की मदद को आगे आए एसएलसीएम ग्रुप और साईं संस्कार फाउंडेशन

साईं संस्कार फाउंडेशन नई दिल्ली ने निर्धन छात्रों की सहायतार्थ उन्हें स्वेटर और जूते वितरित किए।

पौड़ी जनपद के कोटद्वार के भाभर क्षेत्र में सुदूरवर्ती, ग्रामीण परिवेश में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में श्रीरामपुर , लोकमणीपुर, जयदेवपुर , मंदेवपुर , दिलीपपुर , गंदरीयाखाल, तथा भुवदेवपुर आदि गांवों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इन गांवो के निर्धन तथा संसाधन विहीन छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी का विद्यालय परिवार, अभिभावक शिक्षक संघ , बाल कल्याण समिति , सामाजिक संस्थाओं तथा अन्य स्रोतों से आवश्यक जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत रहता है।

इसी क्रम में इस बार राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी जनपद पौड़ी गढ़वाल में सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था साईं संस्कार फाउंडेशन तथा SLCM ग्रुप कालकाजी नई दिल्ली द्वारा निर्धन और जरूरतमंद छात्र और छात्राओं के लिए स्वेटर और जूते प्रदान किए गए।

संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों से जुड़े और राज्य में निर्धन एवं जरूरतमंद छात्र/छात्राओं के लिए विगत कई वर्षों से कार्यरत मनोज किशोर बहुगुणा,d प्रवक्ता एस सी ई आर टी उत्तराखंड के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शोबेन्द्र जोशी और गणित शिक्षक राजीव शर्मा को 30 छात्रों के लिए स्वेटर और 30 छात्रों के लिए जूते प्रदान किए गए हैं। जिसमे 15 जोड़ी जूते छात्रों के लिए और 15 जोड़ी जूते छात्राओं हेतु प्रदान किए गये है।

विद्यालय के गणित शिक्षक राजीव शर्मा और एस सी ई आर टी प्रवक्ता मनोज किशोर बहुगुणा के प्रयास से SLCM ग्रुप एवं साईं संस्कार फाउंडेशन द्वारा उक्त स्वेटर ओर जूते विद्यालय परिवार को उपलब्ध कराए गए हैं।

संस्थाओं की ओर से विद्यालय को स्वेटर और जूते सांई फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान तथा SLCM ग्रुप के सीईओ संदीप सबरवाल द्वारा प्रदान किए गए । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के निर्धन , जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर और जूते सर्दी से राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।


विद्यालय के प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी, गणित शिक्षक राजीव शर्मा, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह मेहरा , एस0एम0सी अध्यक्षा पद्मिनी दूदपुड़ी , विद्यालय के शिक्षक संजय ध्यानी ,सुनील खतवाल ,सुधा शर्मा ,स्मिता नेगी , दीवान रावत तथा वीरेंद्र रावत आदि के द्वारा विद्यालय के छात्रों के लिए स्वेटर और जूते प्रदान करने पर संस्था के सह संस्थापक तुषार मदान जी, SLCM ग्रुप के सीईओ संदीप सबरवाल जी और मनोज बहुगुणा का विद्यार्थियों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं ने भी सहायता हेतु सभी को साधुवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

%d