राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने दिलाई मतदाता शपथ, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांधा

आज देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ले.जनरल ( से.नि.) गुरमीत सिंह ने आह्वान किया कि मतदान सभी का संवैधानिक अधिकार है। स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए हम सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

National electoral day celebration at dehradun

आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को गांधी पार्क में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल ले.जनरल ( से.नि.) गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह उत्तरदायित्व है कि वह अपने मत का विवेकपूर्ण तरीके से अवश्य उपयोग करे। स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए यह आवश्यक है।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली के विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली लोक-नृत्य व मतदाता दिवस थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों की इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई और उनके द्वारा मत का उपयोग करने के बारे में सबको प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न जनपदों से आए हुए शिक्षकों ने अपने स्टॉल्स भी लगाए, जिनके माध्यम से उन्होंने मतदान के बारे में जानकारी जनपदों से आए बाल कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता पर पर कई तरह की प्रस्तुतियां भी दी गई।

कार्यक्रम में मैती आंदोलन के जनक पदम् श्री श्री कल्याण सिंह रावत जी , लोक गायिका श्रीमती माधुरी बर्थ्वाल पदमश्री, जागर गायिका श्रीमती बसंती जी , नुंग्शी मलिक (माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने ) पर माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मैती आंदोलन के जनक पदम्श्री कल्याण सिंह रावत , लोक गायिका पदमश्री माधुरी बर्थ्वाल , जागर गायिका बसंती देवी, पर्वतारोही नुंग्शी मलिक को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Leave a Comment

%d