शिक्षा मंत्री ने किया अपने आवास पर इन बच्चों को पुरस्कृत

उत्तराखंड के शिक्षामंत्री ने डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड के विजेताओं को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया।

Education minister awarded students for detol hygiene contest

कार्यक्रम में देहरादून जनपद के तीन अलग-अलग वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र, डिटॉल द्वारा दैनिक उपयोग की आवश्यक स्वच्छता सामग्री तथा स्टेशनरी प्रदान की गयी।

जनपद देहरादून में अलग-अलग वर्गों में लेवल-1 (कक्षा 1-2) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला, डोईवाला की दिव्यांशी, लेवल-2 (कक्षा 3-4) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़वाली कॉलोनी, रायपुर की सिमरन तथा लेवल-3 (कक्षा 5-6) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, रायपुर की आरुषि पुन ने जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम से छात्रों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक बदलावों के साथ जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी। प्लान इंडिया डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रकाश नेगी ने बताया कि रैकिट एवं प्लान इंडिया के सौजन्य से डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गत सितंबर माह में डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया था, जिसमें जनपद देहरादून से 10000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। उक्त ओलंपियाड में विभिन्न वर्गों में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आज शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और छात्र-छात्रायें तथा अभिभावक दैनिक जीवन में स्वच्छता को एक आवश्यक अंग के रूप में अपनाने लगे हैं।

इस अवसर पर प्लान इंडिया के जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिका मीना घिल्डियाल, प्राथमिक विद्यालय गढ़वाली कॉलोनी की प्रधानाध्यापिका रीना सिंह, प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला की प्रधानाध्यापिका रीना डोभाल तथा विजेता छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

विद्यालय पहुंचने पर आरुषि का हुआ सम्मान

डिटॉल हाइजीन ओलंपियाड में शिक्षा मंत्री के हाथों पुरस्कृत होकर विद्यालय पहुँचने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा आरुषि पुन को विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तथा शिक्षकों द्वारा भी सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी ने कहा कि विद्यालय ने वर्तमान स्टाफ के नेतृत्व में विगत पाँच वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जहाँ पाँच वर्ष पूर्व विद्यालय की छात्र संख्या मात्र 61 थी वो आज 139 तक पहुँच गयी है। विद्यालय के छात्र-छात्रायें विभिन्न गतिविधियों में हर वर्ष स्थान प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिये ही प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी को गवर्नर्स अवार्ड तथा उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।


राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि प्लान इंडिया के सौजन्य से डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत गत सितम्बर माह में डिटॉल हाईजीन ओलंपियाड का आयोजन किया गया था जिसमें देहरादून जनपद से 10000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इस ओलंपियाड के लेवल -3 (कक्षा 5-6) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की कक्षा 5 की छात्रा आरुषि पुन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, जिसे शिक्षा मंत्री द्वारा अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र तथा दैनिक उपयोग की स्वच्छता सामग्री देकर सम्मानित किया गया। आज विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तथा अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा में आरुषि तथा उनकी माता को इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ ने शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, क्षेत्रीय निवासियों तथा भोजनमाताओं के सहयोग से शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही अन्य शैक्षिक सहगामी क्रियाकलापों में निरंतर नये-नये आयामों को प्राप्त किया है। इससे पूर्व 2022 में भी विद्यालय को जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार प्राप्त हो चुका है। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं से भी आरुषि से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, पुरुस्कार प्राप्त छात्रा की माता पूजा पुन तथा भोजनमातायें लक्ष्मी, विमला और नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d