इन विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव, बच्चों का हुआ स्वागत, अभिभावकों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Praveshotsav celebration at aaraghar,ramgarh,saura saroli

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आराघर में विद्यालयी शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव के अवसर विद्यालय में पंजीकरण करवाते हुए उन्हें तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया । निदेशक महोदया ने अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विद्यालय द्वारा अपने पूर्व वर्ष की उपलब्धि सभी के सम्मुख रखी गयी साथ ही अगले सत्र हेतु कार्ययोजना रखी गयी । इस अवसर पर सीमैट से मोहन विष्ट ने सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों का प्रवेश करवाने पर अभिभावकों को धन्यवाद दिया तथा विद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। प्रवेशोत्सव के अवसर पर उपस्थित रायपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार द्वारा विद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए उनके अभिभावकों को विद्यालयों की गुणवत्ता का संज्ञान दिलाया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को प्रतिबद्ध बताया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश चंद नौटियाल जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर नव प्रवेशियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विवेक विष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर सौरभ नेगी , कुशल कुमार, दलबीर सिंह रावत ,पुष्पा काला , सुषमा कौशिक , रंजना कुमार , गिरीश, दीपक , सौरभ भट्ट वर्षा पाल व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे सब ने एक साथ मिलकर बिशेष भोज किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में भी शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु “प्रवेशोत्सव” का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मामचंद और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पार्वती जोशी रहीं। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने इस सत्र में अभी तक प्रवेश लेने वाले 26 छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को विभाग तथा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मामचंद ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों का प्रवेश राजकीय विद्यालयों में कराने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पार्वती जोशी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षक बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं, उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों के शिक्षण में थोड़ा समय देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक अनोखी परंपरा शुरू करते हुए सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के विद्यालयी शिक्षा से जुड़ने के उपलक्ष में उनके नाम से विद्यालय में एक पौधा रोपित किया गया साथ ही सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री एवं चॉकलेट भी प्रदान की। इसके पश्चात विद्यालय में विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका शोभा पाण्डेय, सेवानिवृत्त साइंटिस्ट गिरीश पांडेय के साथ ही सभी नव प्रवेशी 26 छात्र-छात्रायें तथा उनके माता-पिता उपस्थित रहे।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सौड़ा सरोली

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली देहरादून में प्रवेशोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों का परिचय सत्र आयोजित किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी ने बताया कि विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है जिसमें हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों से शिक्षण कार्य के अलावा कई राजकीय योजनाएं भी चलाई जा रही हैं ।इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर राजेश रावत, रमेश पंवार, सूरज राणा सहित कई जनप्रतिनिधि, एस एम सी तथा पीटीए के पदाधिकारी, अभिभावकगण, शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा विद्यालय कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन उदयप्रताप चंद ने किया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय( बालक) कोटद्वार

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार में भी प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से प्रवक्ता दिनेश सिंह चौहान तथा विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा ने कार्यक्रम में अतिथिगणों के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड दुगड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन द्वारा उपस्थित अतिथि गणों एवं अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद द्वारा विद्यालय के रूपांतरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। विद्यालय में कुल 63 नए प्रवेश होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप अग्रवाल, सी आर सी मंसूर अहमद, ललिता रावत, सुधा रावत , अनिल रावत आदि के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सुभाष सिंह नेगी एवं नमिता बड़ाकोटी ने किया।

Leave a Comment

%d