शिक्षक सम्मान समारोह में छा गए इस विद्यालय के बच्चे, महानिदेशक अपर निदेशक सहित सभी अधिकारियों ने बांधे तारीफ के पुल

Dg  education and ad education appreciated students of augic saura saroli at teachers felicitation ceremony

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में आज राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की देहरादून जनपद कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर निदेशक विद्यालय शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने की।

दिनांक 12/4/23 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा देहरादून में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 2023 का आयोजन राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी व समस्त ब्लाकों की कार्यकारियों के सहयोग से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड श्री वंशीधर तिवारी (आई.ए.एस )कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड श्रीमती सीमा जौनसारी, अति विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह बिष्टअपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कुमार रावत ,मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून व प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय डा. सुनीता भट्ट जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सौड़ा सरोली के बच्चों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सरस्वती पूजा, नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं व अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौडा सरोली की बालिकाओं द्वारा अतिथि स्वागत गान किया गया तत्पश्चात राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी जी द्वारा सभी अतिथि गणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया तथा वक्ताओं द्वारा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया जिसमें सर्व प्रथम अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री महावीर सिंह विष्ट जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक की  भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया व सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सौडा सरोली की छात्राओं द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य का सुन्दर मंचन किया गया, जिसकी तैयारी विद्यालय की शिक्षिका पिंकी पंवार द्वारा करवायी गई। नृत्य प्रस्तुत करने से पहले विद्यालय की छात्रा कुमारी हिमांशी कक्षा 10 द्वारा सबसे पहले इस गाने के संगीतकार स्व ० गुंजन डंगवाल को श्रद्धांजलि भी दी गई ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्वरुप पर विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा की प्राचार्या सुनीता भट्ट द्वारा सम्बोधन किया गया तथा लम्बी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के आयोजन पर राजकीय शिक्षक संघ देहरादून को हार्दिक धन्यवाद व सेवानिवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

बालिकाओं की रंगारंग प्रस्तुति को सभी ने सराहा ।महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ साथ ब्लॉक रायपुर के ब्लाक अध्यक्ष राकेश रौथाण और जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी जी द्वारा भी बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप धनराशि भेंट की गयी। कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति महिमा ,अनुष्का, शगुन रानी ,हिमांशी, अनामिका, अंशिका मनवाल , अंशिका नेगी द्वारा दी गयी । स्व. गुंजन डंगवाल जी के गाने दयो लागि पर बालिकाओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी,जो कि सभी के द्वारा सराही गई।इसमें विद्यालय के शिक्षक दरवान सिंह भंडारी, विनयमोहन राणा व राकेश रौथाण का भी सहयोग रहा।

1 thought on “शिक्षक सम्मान समारोह में छा गए इस विद्यालय के बच्चे, महानिदेशक अपर निदेशक सहित सभी अधिकारियों ने बांधे तारीफ के पुल”

  1. सादर प्रणाम🙏

    राजकीय शिक्षक संघ की इस अनुकरणीय पहल के लिए जनपद एवं विकासखंड कार्यकारिणी के समस्त सम्मानित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद l

    राoशिoसं जनपद अध्यक्ष बड़े भाई श्री कुलदीप कंडारी जी एवं श्री अर्जुन पंवार जी के नेतृत्व में सेवानिवृत शिक्षकों को जो सम्मान, सत्कार एवं आदर प्राप्त हुआ उससेे निःसंदेह दीर्घ सेवा उपरांत सेवानिवृत हो रहे हमारे अग्रज अभिभूत हुए होंगे l

    कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु सभी छात्राओं एवं मार्गदर्शक शिक्षिका पिंकी पंवार मैम को भी बहुत बहुत बधाई l ईश्वर इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रसस्त करें l

    सेवानिवृत हो रहे गुरुजनों को प्रभु प्रसन्नता, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ आयु प्रदान करें, यही प्रार्थना है l सभी को अनंत शुभकामनाओं सहित l🙏 🌹

    -डीoएसoभंडारी
    प्रवक्ता रसायन विज्ञान
    अoउoराoइoकाo सौड़ा सरोली

    Reply

Leave a Comment

%d