उत्तराखंड राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के मामले में चिकित्सकों की कमी हमेशा आड़े आती है। इस दिशा में एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 253 पदों को भरने के लिए शीघ्र ही साक्षात्कार प्रारंभ होने वाले हैं साक्षात्कार की तिथि की घोषणा हो चुकी है।
मार्च 2022 में शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
चिकित्सकों के इन रिक्त पदों को भरने के लिए मार्च 2022 में आवेदन मांगे गए थे ।आयुर्वेदिक चिकित्सकों के इन पदों के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी,जिसका परिणाम घोषित होने के बाद काफी लंबा समय बीत गया है। लंबे समय से लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी साक्षात्कार में बुलाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
25 अप्रैल से होंगे साक्षात्कार
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस रावत के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सकों के पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन 25 अप्रैल से किया जा रहा है जबकि यूनानी चिकित्सकों के साक्षात्कार 6 मई को होंगे।
14 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेशपत्र
बोर्ड के अध्यक्ष डीएस रावत के अनुसार लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जा रहा है ऐसे सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने प्रवेश पत्र उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट से दिनांक 14 अप्रैल 2023 से डाउनलोड कर सकते हैं।