अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहां की वर्तमान समय में बालिकाएं जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन अभी भी समाज के कुछ हिस्सों में बालिकाओं के प्रति रूढ़िवादी सोच जारी है उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि स्त्री- पुरुष समानता के लिए वे आजीवन कार्य करें।
इस अवसर पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की प्रतिनिधि आयुषी घिल्डियाल ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय को संस्था की ओर से बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महेश चंद्र सेमवाल, प्रदीप बहुगुणा,नत्थी लाल मैठाणी, उत्तम सिंह,पुष्पा चौहान, दरबान सिंह भंडारी,अनिरुद्ध मंमगाई,नीतू सिंह,डॉ भारती यादव, राकेश बिष्ट, महेंद्र सिंह गुसाईं, राकेश रौथाण,भुवन चंद्र पुरोहित,अनीता पुंडीर,विनय मोहन राणा,उदय प्रताप चंद, अनीता बडोनी, पिंकी पंवार आदि उपस्थित थे।
सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। खूब मेहनत करो और अपना , अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन करो l💐