परीक्षा पे चर्चा 2023 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन..

Drawing competition organised at GIC khurbura ppc 2023

देशभर में परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम श्रृंखला जारी है। 27 जनवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिषदीय परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का मार्गदर्शन इस कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज दिनांक23 जनवरी 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुड़ा देहरादून में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा (परीक्षा एक उत्सव) के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए गए।इस मौके पर मुख्य अतिथि अजेय जी, संगठन मंत्री भाजपा विशिष्ट अतिथि आदित्य चौहान, राज्य मंत्री भाजपा रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। गीत का गायन दलजीत सिंह तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया, तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का बैच अलंकरण किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी ०एस० गडिया जी द्वारा गुलदस्ता तथा शॉल भेंट कर आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि जी का स्वागत किया।

मंच संचालन आर०वी० प्रसाद ने किया । मुख्य अतिथि अजेय जी, संगठन मंत्री भाजपा द्वारा परीक्षा संबंधी बिंदुओं पर छात्रों को संबोधित किया गया, आप किस प्रकार से अपने जीवन में सफल होंगे इस पर भी उन्होंने अपने विचार रखे और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अखिलेश कक्षा lX, द्वितीय सूरज कक्षा Xll, तृतीय रोहित कक्षा X, ने स्थान प्राप्त किया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि प्रवीण , संजय श्रीवास्तव, जयपाल सिंह कुंवर, मनोज देवरानी, प्रदीप रावत, टी० एस० परिहार, भास्कर देवरानी, आनंद मोहन राज, निशा जोशी महिपाल सिंह मियां ,दलजीत सिंह, राम विलास प्रसाद नरेंद्र शर्मा, लक्ष्मी बिष्ट, महेशानंद जोशी,ए. के सिहं, जयंती बटोला, अनिता शर्मा , एच डी भट्ट, सुधीर कुमार , सुरेश , सरला कोठारी, मंडलों अध्यक्ष पंकज शर्मा, पुनीत गर्ग कोषाध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद अनीता शर्मा, विमला गौड़, बबीता , विशाल आदि उपस्थित रहे !

Leave a Comment

%d