डी आई जी पी.रेणुका देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियां…

दिनांक 24 जनवरी 2023 को उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री पी रेणुका देवी डीआईजी उत्तराखंड पुलिस तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमलता बौडाई प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून रही।

DIG P Renuka Devi participated as chief guest at ggic rajpur road dehradun on National girl child day celebration

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना ,स्वागत गान तथा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर किया गया।
उत्तराखंड महिला एशोसियेशन की संस्थापक अध्यक्ष साधना शर्मा ने बालिकाओं को बताया कि उन्हें अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए आत्मनिर्भर बनना है।
वक्ता पुष्पा भल्ला ने जिनकी है बेटियां…..गाने के माध्यम से बालिकाओं को उत्साहित किया।

हिमाचल टाइम्स की संपादक इंद्राणी पांधी ने छात्राओं को स्वाभिमानी बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री पी रेणुका देवी, डीआईजी उत्तराखंड पुलिस ने बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन, बालिका सुरक्षा आदि  विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी विभिन्न नियमों की बुकलेट छात्राओं  हेतु प्रधानाचार्य को भेंट की।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की छात्रा हर्षिता पवार द्वारा बाबा मैं तेरी मल्लिका…,संजना और प्रीति द्वारा बालिका दिवस पर सुंदर व्याख्यान ,तनुजा द्वारा कविता ‘हम अबला नहीं ,रानी नहीं ,हम अप्सरा हैं, कुमारी आंचल द्वारा कविता तथा कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा समूह गान बाबुल प्यारे बोझ नहीं में ….आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बौडाई जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा अवगत कराया कि हमारे विद्यालय में 929 छात्राएं अध्ययनरत हैं तथा सभी छात्राओं में अनेक प्रतिभाएं है।
कार्यक्रम में उमा फाउंडेशन के सदस्य श्वेता राय, पायल बिष्ट, रेखा चौधरी, मीनाक्षी ,अलका अग्रवाल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की सभी शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: