डायट देहरादून में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर कार्यशाला का आयोजन, शिक्षकों ने सीखे कोडिंग के भी गुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कोडिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Workshop on artificial intelligence and coding organised at diet dehradun


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में समग्र शिक्षा के अंतर्गत नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग विषय पर 9 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी विकासखंडों से चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

समापन सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के प्राचार्य राकेश जुगरान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के लिए कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए कक्षा कक्ष में इसके उपयोग के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया।

इन विषयों पर आधारित रहा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के विषय में विस्तार से समझाते हुए अनेक उपयोगी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर की जानकारी प्रदान की| राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग पर दृष्टिकोण के संबंध में जानकारी के साथ-साथ साइबर सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त शिक्षकों को कोडिंग के अंतर्गत स्क्रैच कोडिंग के विषय में बताया गया जिससे शिक्षक इंटरएक्टिव स्टोरी, गेम्स और एनिमेशन बना सकते हैं| शिक्षकों ने हैंड्स ऑन प्रैक्टिस करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग की बारीकियों को समझा।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग के इस नौ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य संदर्भ दाताओं के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर गगनदीप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, यूपीईएस देहरादून, श्री अशोक भट्ट सहायक अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टीमरा कालसी, डायट प्रवक्ता दीपिका पवार रमोला, विपिन भट्ट, डॉ विजय सिंह रावत आदि ने योगदान दिया।

प्रशिक्षण में जनपद देहरादून के प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य श्री राकेश जुगरान जी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर विधिवत समापन किया गया।

Leave a Comment

%d