बच्चों ने विद्यालय में मनाया फूलदेई पर्व,रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

उत्तराखंड का प्रमुख लोकपर्व फूलदेई आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में सामाजिक संस्था धाद के सहयोग से मनाया गया।इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Fooldei celebration at Gps ramgarh dehradun

आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में सामाजिक संस्था धाद के सहयोग से उत्तराखंड का लोक पर्व फूलदेई मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका मीना घिल्डियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को फूलदेई के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि फूलदेई उत्तराखंड का प्रमुख लोकपर्व है, जिसे चैत्र मास की सक्रांति से पूरे माह मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि फूलदेई में छोटी-छोटी बालिकायें सुबह-सवेरे रंग-बिरंगे फूल इकट्ठे कर अपने गांव में सभी घरों की देहरी पर रखती हैं और सब परिवारों की मंगल कामना की प्रार्थना करते हुए मंगल गीत गाती हैं। गांव के सभी परिवार इन बालिकाओं को गुड़, चावल, हल्दी, टॉफी तथा पैसे देते हैं।

इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर उत्तराखंडी पोशाक में गीतों के साथ विद्यालय में यह त्यौहार मनाया।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सामाजिक संस्था धाद द्वारा उपलब्ध कराई गई ड्राइंग शीटस पर फूलदेई से संबंधित चित्र बनाये। इस अवसर पर विद्यालय में गुड़ का मीठा भात तथा गुलगुले विशेष रूप से बनाये गये।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने सभी छात्र-छात्राओं से अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धाद ने उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण का जो बीड़ा उठाया है उसमें विद्यालय का हमेशा सहयोग रहेगा। उन्होंने विद्यालय में फूलदेई कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए धाद से जुड़े गणेश उनियाल तथा आशा डोभाल का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d