डायट देहरादून ने किया महिला संवेदीकरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के कार्यानुभव विभाग द्वारा आज विकासखंड विकासनगर के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जस्सोवाला में नवाचारी कार्यक्रम “महिला संवेदीकरण एवम स्वच्छ्ता”का आयोजन किया गया।

Women sensetization and cleanliness programme by diet dehradun

डायट प्राचार्य राकेश जुगरान के निर्देशन में डायट के कार्यानुभव विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सन्दर्भदाता बाल विकास परियोजना से सुषमा देवी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग से जया राणा ने छात्र छात्राओं एवम समस्त समुदाय को महिला संवेदीकरण एवम स्वच्छता ,संतुलित आहार आदि विषयों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम समन्वयक हेमलता नौटियाल एवम ऋतु कुकरेती ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी व छात्र छात्राओं को एन0ई0पी0 2020 के आलोक में रोजगारपरक विषय से जोड़ना भी है साथ ही स्वच्छता की आदतों को विकसित करना है।

स्वयं सेवा समूह से संदर्भदाता रमना ने छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने एवम आत्मनिर्भर बनने के लिए कम लागत में मोमबत्ती,रंगोली एवम हर्बल होली के रंगों को बनाना सिखाया । छात्र छात्राओं और समुदाय को निजी स्वच्छता,हाथों की सफाई के साथ महिला सशक्तिकरण विषय ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’,गर्भ परीक्षण ,लिंग भेद,बालिकाओं एवम महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे नंदा गौरी योजना,पोषण अभियान, आदि से भी अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर नाटक का सुंदर प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा की गई इस अवसर पर स्वच्छता विषय पर छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक,भाषण,समूह गान द्वारा स्वच्छता एवम महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। बच्चों एवम समुदाय को स्वच्छता एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में डायट से प्रवक्ता श्रीमती हेमलता नौटियाल, ऋतु कुकरेती ,अरूण थपलियाल व दीपिका पंवार उपस्थित रहे।मंच संचालन डायट से अरुण थपलियाल व विकासनगर प्रभारी बी0आर0सी0 सतेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय के समस्त स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता किट एवम जूट बैग वितरित किए गए।

Leave a Comment

%d