एस एल सी एम ग्रुप और साँईं संस्कार फाउंडेशन ने राइका रानीचौरी को बांटे स्वेटर और जूते

टिहरी जनपद के चम्बा ब्लाक में स्थित ग्रामीण परिवेश के विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रानीचौरी के 60 निर्धन तथा संसाधन विहीन छात्रों को सामाजिक संस्था SLCM ग्रुप तथा साईं संस्कार फाउंडेशन तथा द्वारा स्वेटर और जूते प्रदान किए ।

SLCM group distributed sweaters and shoes at gic ranichauri

संस्था द्वारा रक्त दान एवं नशा उन्मूलन जैसे सामाजिक कार्यों से जुड़े और राज्य में निर्धन एवं जरूरतमंद छात्र/छात्राओं के लिए विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे मनोज किशोर बहुगुणा प्रवक्ता एस सी ई आर टी उत्तराखंड के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के एस रावत को 60 छात्र छात्राओं के लिए जूते व स्वेटर उपलब्ध कराए गए हैं। श्री मनोज बहुगुणा ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिताजी श्री माधवा नंद बहुगुणा द्वारा इस विद्यालय की स्थापना के समय अध्यापक के रूप में कार्य किया गया तथा वे स्वयं भी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। छात्रों की सहायता के माध्यम से अपने पिताजी के सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने एस एल सी एम ग्रुप तथा साईं संस्कार फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संस्थाओं की ओर से विद्यालय को स्वेटर और जूते SLCM ग्रुप के सीईओ संदीप सबरवाल जी तथा साईं संस्कार फाउंडेशन के तुषार मदान जी द्वारा प्रदान किए गए । उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के निर्धन , जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर और जूते सर्दी से राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश बहुगुणा ने विद्यालय में छात्र छात्राओं को सहायता वितरित करते हुए एस एल सी एम ग्रुप, सांई फाउंडेशन तथा मनोज बहुगुणा को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर दिनेश कोठियाल, दिनेश सकलानी, विशाल मणि व्यास, रजनी बड़थ्वाल, हरीश बडोनी, हर गोविन्द ममगांई, नरेश मोहन भट्ट, वीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी सहायता हेतु सभी का साधुवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

%d