अधूरे सड़क निर्माण पर ग्रामीणों में रोष,सचिव को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव चमोली जिले के गौचर- कर्णप्रयाग राजमार्ग से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झिरकोटी गांव के ग्रामीणों में भारी रोष है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित इस गांव के लोग अभी तक एक अदद पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं।

Villagers demanded to complete construction of road

उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ माने जाने वाले पर्यटन को लेकर बड़े- बड़े दावे किए जाते हैं,लेकिन आज भी बद्रीनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव चमोली – कर्णप्रयाग मार्ग पर स्थित झिरकोटी गांव के लोग पक्के मोटर मार्ग के लिए आस लगाए बैठे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार सड़क की खुदाई हुए चार – पांच वर्ष से भी अधिक समय बीत गया है,लेकिन सड़क खोदने के बाद संबंधित विभाग द्वारा इसका डामरीकरण अभी तक नहीं किया गया है, जिसके कारण इस पर चलना दूभर हो गया है। मानसून में हुई भारी बरसात के बाद तो कच्ची सड़क के कीचड़ में तब्दील हो जाने की कारण गांव तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है।

ग्रामीणों ने सचिव, लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन भेजकर शीघ्र ही सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग की है।

Leave a Comment

%d