उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को किया जागरूक

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक रायपुर शाखा द्वारा नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, देहरादून में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की रायपुर शाखा के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय कर्मियों वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता विषयक जानकारी नुक्कड़ नाटकों और गीतों के माध्यम से दी गई।

Ugb organised financial awareness camp at AUGIC Saura Saroli

प्रयास जागरुकता मंच के सदस्यों विशाल सावन, लियाकत अली, ऋतुराज, जसपाल,शिवम कंडारी,सुनील सिंह आदि ने नुक्कड़ नाटकों और गीतों के माध्यम से जानकारी दी कि किस प्रकार साइबर क्राइम से बचा जा सकता है, और बैंक द्वारा कौन-कौन सी बीमा योजनाएं आम आदमी के लिए चलाई जा रही हैं उनके द्वारा अटल पेंशन योजना की भी जानकारी दी गई।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक रायपुर देहरादून की शाखा प्रबंधक अंजलि बिष्ट द्वारा बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न वित्तीय योजनाओं,बीमा योजनाओं और रोजगार हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी, एटीएम कार्ड अथवा ओटीपी आदि की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। आजकल बढ़ रहे साइबर क्राइम पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य बस यदि किसी तरह आप साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। 1930 हेल्पलाइन के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://bhavsanchay.com/1930-helpline-number/क्या है 1930 हेल्पलाइन नंबर

विद्यालय प्रधानाचार्य खुशी राम रतूड़ी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक एवं प्रयास जागरुकता मंच को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय मामलों में जागरूक रहकर ही धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता दरबान सिंह भंडारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से महीपाल, विद्यालय से महेश चंद्र सेमवाल,प्रदीप बहुगुणा,पुष्पा चौहान, डॉक्टर भारती यादव,अनिरुद्ध मंमगाई, उत्तम सिंह यादव, नीतू सिंह, राकेश सिंह बिष्ट,महेंद्र सिंह गुसांई,भुवन चंद्र पुरोहित, उदय प्रताप चंद,अनीता पुंडीर,पिंकी पंवार,विनय मोहन राणा, सुनील रावत,अंशुल नौटियाल,बीना, कमला आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d