बड़ी खबर: लिखित समझौते के बाद राष्ट्रीय शिक्षक संघ का आंदोलन स्थगित

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा शिक्षकों की मांगों की लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी के साथ हुई बैठक में एक लिखित समझौते के बाद आगामी 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

लगभग पिछले दो माह से शैक्षिक सत्याग्रह के रूप में चलाया जा रहा राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का आंदोलन आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई एक बैठक के उपरांत स्थगित कर दिया गया है।

RSS movement postponed with a written agreement with department of education

शिक्षकों की लंबित मांगों के समाधान हेतु विगत चार अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर अमल न होने के कारण राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शैक्षिक सत्याग्रह चलाया जा रहा था। इस आंदोलन के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों को करने का विरोध किया जा रहा था यहां तक कि प्रभारी प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापक के रूप में भी कार्य करना शिक्षकों ने छोड़ दिया था।

इस गतिरोध को दूर करने के क्रम में महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा आहूत एक बैठक में लिखित समझौता हुआ कि शिक्षकों की लंबित मांगों पर विचार किया जा रहा है इसी क्रम में आज अध्यापकों के अंतर मंडलीय स्थानांतरणों पर भी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। 31 दिसंबर तक की समयावधि में शिक्षकों की मांगों के अनुरूप कुछ अन्य शासनादेश भी जारी किए जा सकते हैं। राज्य में होने वाले आगामी निवेशक सम्मेलन के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं शिक्षा मंत्री एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षक संघ के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही की जाएगी।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली द्वारा पत्र जारी कर आंदोलन को 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित करने की सूचना दी गई है । उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक समझौते के अनुसार कार्यवाही न होने पर आंदोलन के लिए शिक्षक संघ को पुनः बाध्य होना पड़ेगा, जिसके लिए विभाग एवं सरकार जिम्मेदार होंगे।

आज की बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, एपीडी समग्र शिक्षा मुकुल कुमार सती,उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा कुंवर सिंह रावत,राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, और कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d