एससीईआरटी ने तैयार किए विद्यालयों की साझेदारी हेतु दिशा निर्देश, कार्यशाला हुई संपन्न

उत्तराखंड में राजकीय तथा निजी विद्यालयों की परस्पर साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे सरकारी और निजी विद्यालय अपने मानवीय और भौतिक संसाधनों की साझेदारी कर छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से लाभान्वित कर सकेगें।

विद्यालयों की आपसी साझेदारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश तैयार करने के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया।

Two days workshop to prepare guidelines for twinning of schools in uttarakhand

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उत्तराखण्ड द्वारा राजकीय एवं निजी विद्यालयों में परस्पर साझेदारी हेतु दिशा-निर्देश निर्माण कार्यशाला के समापन सत्र में अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. अजय कुमार नौडियाल ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय तथा निजी क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों की इस परस्पर साझेदारी से राज्य के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बेहतर संसाधन और शैक्षिक समर्थन मिल सकेगा, जिससे वे शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त कर सकेगें।

कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा 05 समूहों में कार्य किया गया। इन समूहों ने निर्देशों की प्रस्तावना, संरचना, अधिगम की गतिविधियां, विधियां, संसाधनों की साझेदारी, शैक्षिक व सहशैक्षिक क्षेत्र, व्यवसायिक विकास, ई-पत्रिका के रूप में दस्तावेजीकरण, सामुदायिक सहभागिता, सुरक्षा बचाव तथा अच्छे स्वास्थ्य विषयों पर बहुमूल्य सुझाव दिए।

इस कार्यशाला में निजी व राजकीय विद्यालयों में टिवीनिंग व पेयरिंग हेतु प्रथम दस्तावेज तैयार हुआ। द्वितीय चरण में इसे परिष्कृत कर क्रियान्वयन की ओर ले जाया जाएगा।

उप निदेशक, एन.ई.पी. प्रकोष्ठ शैलेन्द्र अमोली द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

कार्यशाला का संचालन मनोज किशोर बहुगुणा कार्यक्रम समन्वयक एन.ई.पी. प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।

कार्यशाला में आशा रानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक एस.सी. ई.आर.टी.,राकेश चन्द्र जुगरान प्राचार्य डायट देहरादून, पूजा नेगी, बी.ई.ओ. चकराता, डॉ० राजेश अरोड़ा, एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन, संगीता जोशी, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार, गायत्री पाण्डे, ज्योति राणा, गौरव पंत, हरीश चन्द्र सिंह नेगी, नरेश चन्द्र कुमाई, प्रतिभा अत्री, डॉ० राकेश काला, डॉ० के०एन० बिजल्वाण,अजीत भण्डारी,अमित कुमार चन्द, भुवन चन्द्र कुनियाल, रेखा गौड़,तारा सिंह, डॉ० मुकुल चन्द्र काण्डपाल, अमरदीप सिंह, दिनेश बर्त्वाल, सुधीर चन्द्र नौटियाल, डी.पी.एस. गुप्ता, प्रेमलता बौड़ाई, कैलाश डंगवाल, रवि दर्शन तोपाल, डॉ० कामाक्षा मिश्रा, सचिन नौटियाल एवं संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d