यहां मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान,शिक्षकों और समाज का संयुक्त आयोजन

Students felicitation at gic thangdhaar

राजकीय इंटर कॉलेज ठांग धार टिहरी गढ़वाल में, हाई स्कूल, इन्टर बोर्ड परीक्षा 2023 के विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन और अध्यापक अभिभावक संघ द्वारा, परितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा आस्था आर्य जिसकी मां का कोविड 19 के कारण मृत्यु हो गई थी, के द्वारा 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए। इसके अलावा, हाई स्कूल में राहुल ने 88 प्रतिशत, सुजल नेगी ने 82 प्रतिशत, शालिनी ने 80प्रतिशत और शीतल रमोला ने 76प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट परीक्षा में आंचल नेगी 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गीता राणा ने 86.7 प्रतिशत अंक, प्रतिभा डबराल ने 82.6 प्रतिशत, सुरभी थापा, 81.2प्रतिशत, आशिका राणा ने 79प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय का हाई स्कूल का परिणाम97.6 प्रतिशत और इंटर का 99 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम पर उपस्थित अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यारे लाल डबराल द्वारा बताया गया कि अभिभावक संघ के और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विमला खनका, ग्राम प्रधान मनमोहन नेगी जी के प्रयासों से विद्यालय को, जिला योजना से अतिरिक्त कक्षा कक्ष और दीर्घ मरम्मत हेतु रेट्रोफिटिंग तकनीक से 6 कक्षा कक्षों की मरम्मत के साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालों के लिए बजट आवंटित हुआ है। कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा।


कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सौड़ मनमोहन सिंह नेगी , उप प्रधान धीर चंद रमोला पीटीए संरक्षक बिजेंद्र नेगी, अध्यक्ष यशवंत चौहान, एसएमसी अध्यक्ष रेखा नेगी, उदयवीर सिंह राणा, गिरवीर गुसाईं, राजेश रमोला, अनिल श्रीवास्तव, सुरेश रतूड़ी, शेर सिंह पुंडीर, देव कुमार, पूनम डोभाल, प्रवीण चौहान, जय प्रकाश गौड़, अनुसूया राणा, अनामिका डंगवाल, मनीषा सेमवाल, नेहा अग्रवाल, आरती उनियाल राजेंद्र नेगी, सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुशील तिवाड़ी द्वारा किया गया।

Leave a Comment

%d