सीपीआईएल फाउंडेशन ने किया इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित,रितिका और सीमा सहित पचास मेधावियों को मिले लैपटॉप

CPL foundation felicitated meritorious students

सीपीआईएल फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक सभागार डोईवाला में जनपद देहरादून के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में दो- दो टॉपर छात्र छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर रजनीश बत्रा के द्वारा लैपटॉप वितरित कर सम्मानित किया।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के 50 मेधावी छात्रों को ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान कोटी मयचक  रेखा बहुगुणा के संयोजकत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में सी पी आई एल संस्था के द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 12 में उत्तीर्ण कला वर्ग ,विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भविष्य में उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु सी पी आई एल संस्था द्वारा लैपटॉप देकर उनके तकनीकी ज्ञान को निखारने हेतु संस्था ने प्रशसनीय कार्य किया है। डोईवाला विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने संस्था का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र पूजा रावत विनय मनोरी,तनुजा रावत ,सुहानी, आलिया अंजुम ,शकीरा ,प्रियंका पाठक मोहित रितिका सीमा अंशिका साक्षी ,सिमरन ,साक्षी,मनीषा आदि को सम्मानित किया कार्यक्रम में सीपीआई एल संस्था से कमलेश तिवारी ,दिनेश जोशी, देवेंद्र ,विजय, नवीन कंडारी के अतिरिक्त जनप्रतिनिधि मनोज नौटियाल, शिक्षक नेता अजय राजपूत उषा कोठारी ,विक्रम नेगी, मोहित उनियाल, आभा बड़थ्वाल,हेमा पुरोहित, सुमन शर्मा, विजय पवार, महेश, विपिन, भावना, करतार नेगी महेंद्र भट्ट, शुभम कांबोज, प्रधानाचार्य अतुल श्रीवास्तव, रमेश बडोनी, अनीता उनियाल, कलावती ,बच्ची देवी, चंद्र प्रभाकर कुकरेती , बीना कुकरेती, नितिन रावत ,रमेश सोलंकी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया। सभी ने एकमत होकर समाज से आह्वान किया किया कि समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी गैर राजनैतिक संस्थाओं बढ़ चढ़कर इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन करने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा की सीमा और रितिका को भी विद्यालय में उच्चतम अंक प्राप्ति पर लैपटॉप दिए गए। विद्यालय से भौतिकी प्रवक्ता रमेश बडोनी ने भी इस कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक और कीनोट स्पीकर के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सी आई पी एल फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे अनुकरणीय कार्यक्रमों की सराहना की। वर्तमान में शिक्षक शिक्षण और समुदाय के टेक्नोलॉजी में पारंगत होने के लिए वेब टेक्नोलॉजीज पर उनके द्वारा अभिमुखीकरण करवाया गया । कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत और सी आइ पी एल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया । मुख्य शिक्षा अधिकारी रावत ने सीआईपीएल के द्वारा किए जा रहे नेक कार्य और टेक्नोलॉजी के रिसोर्ट उपलब्ध करवाने पर उनकी सराहना की और भविष्य में जनपद स्तर पर भी इस प्रकार के सम्मान समारोह करवाने का संकल्प दोहराया । शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और मेधावी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी सी आईपीएल फाउंडेशन के साथ सीधा वार्तालाप स्थापित कर भविष्य में सपोर्ट और हेल्प कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी समय से समन्वयन किया। द्वारा इंटर कॉलेज की छात्रा रितिका और सीमा ने पुरस्कार प्राप्त करने पर कहा कि उनके कठिन परिश्रम शिक्षकों और अभिभावकों के अथक सहयोग से ही यह परिणाम परिलक्षित हुआ है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को बधाई दी और कार्यक्रम आयोजक रेखा बहुगुणा का आभार जताया उन्होंने हमारे विद्यालय को सम्मानित कर क्षेत्र के समुदाय में एक बेहतरीन संदेश दिया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा और क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों द्वारा भी रितिका और सीमा को शुभकामनाएं और भविष्य में सहयोग करने हेतु आह्वान किया गया।

Leave a Comment

%d