एफ एल एन राज्यस्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी में छाए शिक्षकों के प्रदर्श, राष्ट्रीय स्तर पर पुणे में करेंगे प्रतिभाग

समग्र शिक्षा उत्तराखंड तथा एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड द्वारा दिनांक 12 जून 2023 को राज्य स्तरीय निपुण भारत मिशन प्रदर्शनी का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन राज्य मुख्यालय आमवाला देहरादून में किया गया। प्रदर्शनी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) हेतु निपुण भारत भिशन के अंतर्गत उत्तराखंड में किये जा रहे कार्यों एवं इस हेतु निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया।

State level FLN teaching learning materials exhibition
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन

समग्र शिक्षा उत्तराखंड तथा एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य के सभी तेरह जनपदों के चालीस से अधिक प्रतिभागी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने प्रदर्शनी में स्वनिर्मित सामग्री के साथ प्रतिभाग किया।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को निपुण भारत शपथ भी दिलाई तथा आह्वान किया कि हमें विद्यालयों में ऐसा वातावरण बनाना है, जहाँ बच्चा अपनी भाषा को स्वच्छंदता से इस्तेमाल कर सके व प्रश्न पूछ सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सीखे हुए ज्ञान का प्रयोग अपने जीवन में कर सकें, यही हमारा प्रयास होना चाहिए।

प्रतिभागियों से वार्ता करते अपर राज्य परियोजना निदेशक डा.मुकुल कुमार सती

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पूरी शिक्षा प्रणाली की आधारशिला है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। ग्रीष्मावकाश के बावजूद विशेष प्रयास कर प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 17 जून से 22 जून तक जी – 20 के जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रदर्शन उच्चस्तरीय रहेगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डा. के एन बिजल्वाण सहायक निदेशक एस. सी.ई.आर.टी. ने बताया कि प्रदर्शित सामग्री के मूल्यांकन में सामग्री की गुणवत्ता, प्रासंगिकता, लागत, उपादेयता , परिचालन, नवाचार व प्रभावशीलता तथा प्रस्तुतीकरण को आधार बनाया गया है।

उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युम्न रावत ने जानकारी दी कि राज्य स्तर से चयनित शिक्षण-अधिगम सामग्री को आगामी 17 से 22 जून तक पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। यह प्रदर्शनी G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसकी थीम बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) पर आधारित है।

प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल में राकेश जुगरान, प्राचार्य डायट देहरादून, हिमानी बिष्ट, उप निदेशक, डॉ. के. एन. बिजल्वाण, सहायक निदेशक, मदन मोहन जोशी उप राज्य परियोजना निदेशक, प्रद्युम्न रावत उप राज्य परियोजना निदेशक शामिल थे।

इस प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन बी. पी. मैंदोली, स्टॉफ ऑफिसर समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, प्राचार्य डायट टिहरी आर. पी. डंडरियाल, समग्र शिक्षा उत्तराखंड से अंजुम फातिमा, कुमार गौरव, अखिलेश ध्यानी, विजयलक्ष्मी, सुबोध डिमरी, योगेन्द्र सिंह नेगी,एस.सी.ई.आर.टी. से कैलाश डंगवाल, मनोज बहुगुणा, डा. वीर सिंह रावत, प्रदीप बहुगुणा,दीपक रतूड़ी सहित अम्बरीश विष्ट, संदीप कुमार, अशोक मिश्र, उमाशंकर, पुष्पलता रावत, विवेक हटवाल आदि एनजीओ प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d