राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया। महोत्सव में उत्तराखंड के सभी जनपदों से जिला स्तर पर चयनित हुए प्रतिभागियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग कर सराहनीय प्रदर्शन किया।
अटल उत्कृष्ट रा इ का रूड़की में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन परिणामों का दिन रहा।
इन छात्रों ने जीते मेडल
नाट्य मंचन के वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सैंदी खाल,पौड़ी प्रथम स्थान पर रहा तथा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला सहसपुर देहरादून द्वितीय स्थान पर रहा। यह दोनों टीमे राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में प्रतिभाग करेंगी।
निदेशक अकादमिक,शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाए दी और बाकी छात्रों को भविष्य में अधिक मेहनत करने की सलाह दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि विज्ञान का प्रयोग करके हम मानव जाति के जीवन को सुविधाजनक बना सकते हैं।
आज के कार्यक्रम में वैज्ञानिक ओमकार सिंह, डा कैलजंग, डा विनय सेठी, डा भूपेंद्र रावत, डा राकेश भोटीयानी, अपर निदेशक अजय नौडियाल, आशा रानी पैन्यूली, के एन बिजलवान्न, देव सिंह राणा, रविंद्र चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम संयोजक सुबोध कुमार मलिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के शिक्षक , कर्मचारी एवं सभी समितियां में लगे हुए प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं राजेश राय, प्रवीण चौहान, विकास शर्मा, सतेंद्र, मनीष श्रीवास्तव, अनिल धीमान, सुख देव, ललित मोहन जोशी, शिव कुमार पाल, नवनीत लोचन, शैलेंद्र गौड़ सुशील सैनी,राज कुमार सैनी, संदीप शर्मा, संदीप कपिल, जोनी प्रसाद सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।