राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक रुड़की में संपन्न हुआ।
राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में देहरादून जनपद से चार मार्गदर्शन शिक्षकों के दिशा निर्देशन में 28 बच्चों के दल ने प्रतिभाग किया।
देहरादून के जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति, विकासखंड डोईवाला के विज्ञान समन्वयक महावीर प्रसाद सेमवाल, शिक्षिकाओं कंदर्प सेमल्टी और अपर्णा के नेतृत्व में राज्य स्तर पर होशियार सिंह बुद्धुमल जैन इंटर कॉलेज विकासनगर, देहरादून की छात्रा अविका ने कृषि उपविषय में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नाट्य में श्री गुरु राम राय इंटर कालेज भाऊवाला, देहरादून की टीम ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया।
देहरादून के जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि नाटक हेतु चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नाट्य समारोह में तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी अविका राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने इस उपलब्धि पर संबंधित विद्यार्थियों को बधाई एवं राष्ट्रीय स्तर हेतु शुभकामनाएं दी हैं।