आयोजन:बाल मेले में रही गढ़वाली, नेपाली व्यंजनों, स्थानीय उत्पादों और खेलों की धूम

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली,देहरादून में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्थानीय उत्पादों, गढ़वाली, नेपाली व्यंजनों के साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेलों के स्टॉल विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए।

Children's fest at AUGIC Saura Saroli

आज दिनांक 18 नवंबर 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली, रायपुर, देहरादून में ‌शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए, इनमें गढवाली व्यंजनों से लेकर नेपाली व्यंजन और गढ़वाली उत्पादों के अतिरिक्त कई मनोरंजक खेलों के स्टॉल शामिल थे।

Children's fest at AUGIC Saura Saroli

ये सामग्रियां थी शामिल

बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के रूप में विविधता का ध्यान रखते हुए गोलगप्पे,छोले पूरी, नेपाली सेलपुरी,ब्रेड पकोड़ा, मोमो,भेलपुरी,पिंडालू पुरी, कॉफी, चाय, मिठाई, आइसक्रीम, बंद टिक्की, छोले चाट, मैकरोनी आदि के स्टॉल लगाए गए।

स्थानीय उत्पादों में कोदे का आटा, घर की हरी सब्जी,  अदरक,अचार, हरा धनिया ,पल्लर, मेथी, राई, मूली, जखिया, लहसुन, मिर्च एवं बर्मीकंपोस्ट आदि उत्पाद शामिल थे । 

स्वावलंबन और उद्यमिता की भावना के विकास के लिए आयोजन

विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशी राम रतूड़ी ने बताया कि इस प्रकार के बाल मेले का आयोजन छात्रों में स्वावलंबन तथा उद्यमिता की भावना के विकास के उद्देश्य को लेकर किया जाता है। बच्चे इससे श्रम के महत्व को समझते हैं, तथा साथ ही साथ उनका मनोरंजन भी हो जाता है।

बाल मेले में बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह पवार व अन्य अभिभावकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यह विद्यालय शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों के आयोजन में भी अग्रणी रहता है, उन्होंने इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

बच्चों को मिले पुरस्कार

कार्यक्रम में विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया । यह संस्था पिछले दो सालों से विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करता आ रही है।

इस आयोजन में महेश चंद्र सेमवाल,प्रदीप बहुगुणा, उत्तम सिंह यादव, नत्थीलाल मैठाणी,अनिरुद्ध ममंगाई, पुष्पा चौहान,भारती यादव,नीतू सिंह,राकेश बिष्ट, भुवन चंद्र पुरोहित, राकेश रौथाण,अनीता बडोनी,पिंकी पवार, उदय प्रताप चंद,अंशुल नौटियाल,सुनील रावत,अरविंद भंडारी,कमला, बीना आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Comment

%d