यहां विद्यालय प्रबंधन समिति ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर पेश की मिसाल

Smc takes important steps for school

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विद्यालय की शैक्षिक प्रगति के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति से उनके अभिभावकों का अवगत कराया गया। सभी अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति पर संतुष्टि प्रकट की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु सभी छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी गयी हैं तथा 2 जोड़ी गणवेश विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से तैयार कर शीघ्र ही समस्त छात्रों को उपलब्ध करा दी जायेंगी। साथ ही उन्होंने वर्षाजल के संरक्षण हेतु जल संस्थान के सहयोग से विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित किये जाने की जानकारी सभी उपस्थित सदस्यों को दी। उन्होंने आजकल के मौसम में होने वाली विभिन्न बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि से बचाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कोई भी अपने आसपास पानी एकत्र ना होने दें तथा अपने पाल्यों को पूरी बाजू की शर्ट में विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी एवं बचाव से हम इन मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बाबुल, नरेश सोलंकी, शिवाना, जसोमति, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, नीतू थापा, मोज्जम, कविता समेत तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी एवं नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: