जनपदीय विज्ञान महोत्सव का समापन,विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला सहसपुर को मिला प्रथम स्थान

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कला देहरादून में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड और माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जनपद देहरादून के दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का आज समापन हो गया।

जनपद के 120 प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी तथा 48 प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ रणवीर सिंह चौहान क्षेत्रीय अधिकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, डॉ प्रदीप रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, संयोजक प्रधानाचार्य श्रीमती नर्मदा राणा व खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़ द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ का उद्घोष किया गया।

Science festival Dehradun, bhauwala stood first in science drama

अतिथियों के स्वागत में संयोजक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं चकराता विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू की छात्राओं के द्वारा सम्मोहक जौनसारी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों, मार्गदर्शक शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रथम दिवस पर जनपद विज्ञान संयोजक डॉ सुधीर कांति द्वारा विज्ञान महोत्सव आयोजन के उद्देश्य एवं प्रतिभागिता के नियमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई । मुख्य अतिथि रणवीर सिंह चौहान ने बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए समाज में फैली कुरीतियों एवं अधविश्वासों को दूर करते हुए समाज का पथ प्रदर्शन करने हेतु आवाहन किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान हेतु बाल वैज्ञानिकों को प्रेरित किया।

निर्णायक मंडल में शामिल सुनील जोशी , अवनीन्द्र बडथ्वाल , जसपाल सिंह नेगी , देवेंद्र सिंह खत्री, रूपराम नेगी , डॉ महावीर मेहता, अर्चना गार्ग्य, महेश्वर प्रसाद उनियाल,प्रदीप बहुगुणा, सुनील रतूड़ी,प्रवीण जोशी, नीरज सैनी द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शों एवं नाट्य का मूल्यांकन किया गया।

विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला सहसपुर को प्रथम स्थान , राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू को द्वितीय स्थान तथा होशियार सिंह बुद्धू मल जैन बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जूनियर वर्ग स्वास्थ्य विषय पर मेघा , पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर सूर्या वर्मा, कृषि पर अविका , परिवहन एवं संचार पर परमवीर सिंह एवं संगणन चिंताएं पर इलमा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी में स्वास्थ्य में रूपिशा , पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर मु0 जुनैद , कृषि पर रिंकू , परिवहन एवं संचार पर सिमरन शर्मा एवं संगणक चिताओं पर अनमोल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग प्रदर्शनी में तानिया पंत आदित्य नेगी , आरुषि एवं प्रिया प्रांजल को सम्बन्धित उपविषयों पर द्वितीय स्थान इसी प्रकार से सीनियर वर्ग में मनीष गोयल, दीक्षा,रिया नेगी आयुष तथा आशु को क्रमशः सम्बन्धित उपविषयों पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुए।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक गतिविधि में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड विज्ञान समन्वयक संजय मौर्य, दलजीत सिंह, महावीर प्रसाद सेमवाल, पवन शर्मा , राजीव अग्रवाल, आशीष डबराल, अर्चना गार्ग्य, राजकीय शिक्षक संघ के जनपद मंत्री अर्जुन पवार तथा अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: