जनपदीय विज्ञान महोत्सव का शानदार शुभारंभ, सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी ने की बाल वैज्ञानिकों की सराहना

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विज्ञान महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत जनपद देहरादून के जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कल देहरादून में हुआ।

दो दिनों तक चलने वाले विज्ञान महोत्सव के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई, रणवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत व खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, हेमलता गौड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय इंटर कॉलेज अजबपुर कला तथा विकास खंड चकराता से आई छात्राओं की सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आरंभ हुए विज्ञान महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सी बी एस ई क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि ज्ञान तो सभी के पास होता है, किंतु विशिष्ट ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं। विज्ञान रुपी विशिष्ट ज्ञान के चलते सतयुग से लेकर आज कलयुग तक मानव ने हमेशा प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाए हैं।

उन्होंने बाल वैज्ञानिकों की सराहना की तथा शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि हम धन्य हैं, जिन्हें देवभूमि में शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए नौनिहालों के भविष्य निर्माण का अवसर मिला है।

District science festival Dehradun cbse RO admire children

विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि आज भारत के प्रत्येक नागरिक को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बदौलत ही भारत चंद्रयान जैसे मिशन को पूर्ण करने में सफल हुआ है।

जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि जनपद देहरादून के समस्त विकासखंडों से चयनित 150 से भी अधिक प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें से 48 बाल वैज्ञानिकों का चयन रुड़की में होने वाले राज्यस्तरीय विज्ञान महोत्सव हेतु किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जीवन शैली, कृषि,परिवहन एवं संचार तथा संगणनात्मक चिंतन विषयों पर जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड से विज्ञान ड्रामा में भी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन भावना नैथानी ने किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कालसी भुवनेश्वर प्रसाद जदली,खंड शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी, प्रधानाचार्य जे एस नेगी, सुनील जोशी, अवनींद्र बड़ थ्वाल,देवेंद्र खत्री नर्वदा राणा, गोविंद सिंह राणा, वीएस गढ़िया, डा.सुशील सिंह राणा,जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से प्रवक्ता ऋचा जयाल, विकासखंड विज्ञान समन्वयक दलजीत सिंह, महावीर प्रसाद सेमवाल,संजय मौर्य, आशीष डबराल,अंजना बिष्ट , नरेश कुमार, विजय द्विवेदी, पवन शर्मा, राजीव अग्रवाल तथा निर्णायक मंडल में अर्चना गार्ग्य, महेश्वर प्रसाद उनियाल,प्रदीप बहुगुणा, सुनील रतूड़ी,प्रवीण जोशी, नीरज सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d bloggers like this: