मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण की समीक्षा,समन्वयक हुए सम्मानित..

जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत द्वारा जनपद स्तर पर अब तक हुए इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु नामांकन की प्रगति की समीक्षा की गई।

Review meeting of inspire award manak registration by CEO Dehradun

राजकीय इंटर कॉलेज पटेल नगर देहरादून में आज मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत की अध्यक्षता में इंस्पायर अवॉर्ड मानक हेतु छात्रों के नामांकन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस खत्री द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता एवं राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सभी समन्वयको को सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य डस खत्री द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद देहरादून के जिला विज्ञान समन्वयक एवं सभी विकासखंड विज्ञान समन्वय को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वह विज्ञान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे। जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति द्वारा जनपद में अब तक हुए इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु नामांकन की जानकारी बैठक में रखी। इसकी समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा शेष बचे सभी विद्यालयों से नामांकन कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। जूनियर हाईस्कूलों में हुए कम नामांकनों पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए की सभी जूनियर हाई स्कूल समन्वयक भी शीघ्र अपने क्षेत्र के विद्यालयों के नामांकन 20 अगस्त तक पूर्ण करा लें।अगली समीक्षा बैठक 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

बैठक में बैठक में जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति, महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड रमेश चंद्र पैन्यूली, संजय मौर्य, आशीष डबराल सुंदर सिंह, विजय द्विवेदी, दलजीत सिंह, आरती मंमगाई, सी पी कोठियाल, वीरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

%d