राज्यपाल ने दिखाई डिजिटल तकनीकी वाहन को हरी झंडी,उत्तराखंड राज्य की पहल,बच्चे सीखेंगे आई सी टी के गुर…

उत्तराखंड सरकार की अभिनव योजना कंटीन्यू लर्निंग एक्सेस प्रोजेक्ट (CLAP) के तहत विद्यार्थी अब मोबाइल डिजिटल लैब वाहन के माध्यम से आई सी टी के गुर सीख सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एक विशेष वाहन का लोकार्पण किया गया।

Mobile digital van under clap

Continue learning access project (CLAP) के अंतर्गत बच्चों को डिजिटल तकनीक की जानकारी देने तथा इस तकनीक के माध्यम से शिक्षण संबोधों की समझ विकसित करने के लिए उत्तराखंड में विशेष पहल की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश सकलानी के अथक प्रयास और HP और सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट (SARD) के एसोसिएशन में विशेष डिजिटल मोबाइल वाहन तैयार किया गया है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर स्कूलों में डिजिटल तकनीकी के माध्यम से शिक्षण कार्य संपादन हेतु इसका लोकार्पण किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड राज्य के सरकार में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस तकनीकी वाहन के अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि राज्य में इस प्रकार के वाहन अब सतत रूप से शुरू किए जाएंगे।

इस डिजिटल वाहन में 120 लैपटॉप क्रोमबुक, वाईफाई सुविधा, जीपीएस, लाइव कैमरा लैपटॉप रिचार्ज प्वाइंट और 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप शामिल है । यह वाहन पूर्ण रूप से डिजिटल तकनीकी सुविधाओं से लैस के साथ-साथ दीक्षा पोर्टल पीएमई विद्या चैनल और एनसीईआरटी के सभी पाठ्यक्रमों के संबोधो से युक्त है ,ताकि उत्तराखंड राज्य के स्कूलों में जहां-जहां यह बस जाएगी वहां पर शिक्षार्थियों को एक सुगम तरीके से आईसीटी के साथ कक्षा कक्ष शिक्षण और पाठ्यक्रम की भी जानकारी दी जा सके । यह डिजिटल वाहन कई मायनों में अहम इसलिए भी है क्योंकि नई शिक्षा नीति 2020 के एक मुख्य आयाम में डिजिटल तकनीकी शिक्षण पर विशेष बल दिया गया है।

राजभवन में आयोजित एक समारोह में लोकार्पण के पश्चात यह मोबाइल बस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड पर एक वर्कशॉप के लिए रवाना हुई।  जहां पर 120 छात्रों को क्रोमबुक के साथ शिक्षण सामग्री से रूबरू कराया गया।

समारोह में सचिव विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल, शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी और विभाग के अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी अधिकारियों का एचपी और सार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा तकनीकी रूप से भी अभिमुखीकरण करवाया गया।

2 thoughts on “राज्यपाल ने दिखाई डिजिटल तकनीकी वाहन को हरी झंडी,उत्तराखंड राज्य की पहल,बच्चे सीखेंगे आई सी टी के गुर…”

  1. A very good initiative for the benefit of our students. It’s important in this digital era with technology playing its role in every sphere of life.

    Reply

Leave a Comment

%d