टिहरी में निकली ये अनोखी यात्रा, पढ़ने-लिखने की संस्कृति पर जोर

उत्तराखंड में देवी- देवताओं की पूजा, आंदोलनों, जन जागरूकता जैसे उद्देश्यों को लेकर विभिन्न प्रकार की यात्राओं के आयोजन की शास्वत परंपरा रही है।इन यात्राओं से इतर एक अलग प्रकार की यात्रा का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को टिहरी जनपद के मुख्यालय नई टिहरी में निकली गई। ये यात्रा थी अपने आप में अनूठी पुस्तक यात्रा।

इस यात्रा का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी की पहल पर शिक्षा विभाग व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा नई टिहरी में स्थित सुमन लाइब्रेरी के समृद्धिकरण व पढ़ने लिखने में बच्चों व स्थानीय नागरिकों की रूचि बढ़ाने हेतु किया गया।

Pustak yatra at new tehri

पुस्तक यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी टिहरी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद प्रारम्भ हुयी। नई टिहरी बाजार होते हुए रैली प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में सम्पन्न हुई।

मैदान में आयोजित गोष्ठी में जिला शिक्षा अधिकारी एस. पी. सेमवाल ने किताबों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित छात्रों व अध्यापकों से खुद पुस्तकालय का सदस्य बनने का निवेदन किया तथा पढ़ने लिखने की इस मुहिम से अन्य लोगों भी जोड़ने का निवेदन किया। रा.इ.का. खरसाडा से आए शिक्षक मोहन चौहान ने भी बच्चों से अपने अनुभव साझा किए और उनसे पुस्तकालय से जुड़ने के लिए कहा।

पुस्तक यात्रा में कॉन्वेंट स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, विद्या मंदिर, मॉडल स्कूल, प्रताप इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकों के अतिरिक्त विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, अनीनाथ उप शिक्षा अधिकारी चंबा, सतीश जोशी, मोहन चौहान, नवीन सेमवाल आनंदमणि पैन्यूली, अनिल बिष्ट, अनीता रावत, अंजलि बहुखंडी, विक्रम सिंह कठैत, वीरेंद्र सिंह राणा आदि कई अधिकारी व शिक्षक शामिल हुए।

Leave a Comment

%d