कला उत्सव में छाए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली के छात्र,अंकुश और सुंदरी रहे प्रथम…

माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित देहरादून जनपद के जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को गुरुकुल कन्या महाविद्यालय ,राजपुर रोड देहरादून में किया गया।

AUGIC Saura Saroli performed well in kala उत्सव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, प्रदीप कुमार की उपस्थिति में जनपद के सभी विकासखंडों के विद्यालयों से आए बच्चों ने कला के विभिन्न आयामों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।

द्विआयामी दृश्यकला, पारम्परिक लोकगीत, लोक संगीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत ,शास्त्रीय नृत्य एकल नाटक, स्थानीय खेल खिलौने, वाद्य यन्त्र आदि विधाओं में सभी बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय थी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी दिया गया।

स्थानीय खेल खिलौने विधा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली की कक्षा 10 की छात्रा सुंदरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र अंकुश ने विकास खंड रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए द्विआयामी दृश्य कला में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ-साथ उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका पिंकी पंवार को भी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार और सहायक राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा प्रद्युम्न रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली के प्रधानाचार्य के आर रतूड़ी, विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए पुरस्कृत छात्रों और मार्गदर्शक शिक्षिका को बधाई दी है।

Leave a Comment

%d