प्राथमिक शिक्षा की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आरंभ…

दशम राज्य स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ दिनांक 01 नवंबर 2023 को हो गया है। चार दिनों तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में किया जा रहा है।

State level sports meet of elementry education uttarakhand

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता जी के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य संयोजक गंगा समग्र, उत्तराखंड प्रान्त अरुण घिल्डियाल जी द्वारा जनपद देहरादून के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा समस्त जिला खेल समन्वयकों को ट्रैक सूट भी वितरित किये गये।

इस अवसर पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आर के उनियाल, राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक जिला शिक्षाधिकारी (प्रा० शि०) राजेंद्र रावत, अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एस पी खाली, सयुक्त निदेशक रघुनाथ आर्य, उप निदेशक-क्रीड़ा प्रारंभिक शिक्षा कमला बड़वाल, उपनिदेशक मेहरबान सिंह, नरवर सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुण्डीर, महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला, प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, मंत्री विनोद लखेड़ा, उपाध्यक्ष अरविन्द सोलंकी, पीताम्बर तोमर, देवेश डोभाल, कमल सुयाल, मधु पटवाल, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, मंत्री सूरज मंद्रवाल, राज्य खेल समन्वयक सलीम सिद्दीकी, लेखराज तोमर, सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, शशांक शर्मा, अनुराग चौहान, समस्त जिलों के क्रीड़ा समन्वयकों तथा अनेकों शिक्षक एवं 2500 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन एथेलेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई, जिनमें सब जूनियर बालक वर्ग चक्का फेंक में नैनीताल जनपद के चमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में भी नैनीताल जनपद की लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Comment

%d