अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.सौडा सरोली में हुआ पी.टी. ए. और एस. एम. सी. का गठन। ये संस्थाएं करेंगी विद्यालय रूपांतरण में सहयोग

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली, देहरादून में आज पीटीए तथा एस. एम. सी. की कार्यकारिणियों का गठन किया गया। उपस्थित अभिभावकों ने सर्वसम्मति से रमेश सिंह पंवार को पी टी ए अध्यक्ष चुना, जबकि एस. एम.सी अध्यक्ष पद पर राजेश रावत को दोबारा चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय को सहयोग करने वाली संस्थाओं आई पी ई सी के डी एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

उपस्थित अभिभावकों का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलक अर्चन व स्वागत गीत के द्वारा किया गया। पी टी ए सचिव राकेश बिष्ट द्वारा पिछले सत्र का आय व्यय संबंधी लेखा जोखा प्रस्तुत किया, तथा विद्यालय के परीक्षाफल एवं विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी।इसके बाद पूर्व पी टी ए अध्यक्ष जयपाल सिंह मनवाल ने गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। नवीन सत्र हेतु रमेश सिंह पंवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ।

एस एम सी अध्यक्ष पद हेतु गत वर्ष के अध्यक्ष राजेश रावत को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए। एसएमसी कार्यकारिणी के गठन के समय विद्यालय के s.m.c. प्रभारी दरबान सिंह भंडारी द्वारा गत वर्ष के गतिविधियों एवं आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

आई पी इ सी के डी एवम् अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने दिया सहयोग का आश्वासन

इस अवसर पर उपस्थित आईपीसी केडी वोडाफोन इंडिया फाउंडेशन के राज्य समन्वयक श्री धीरेंद्र सिंह वीरेंद्र शर्मा द्वारा विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ज्ञातव्य है कि उनकी संस्था द्वारा विद्यालय को अब तक 5 लैपटॉप,5 डेस्कटॉप, सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर तथा वातावरण की नमी के नियंत्रण हेतु उपकरण प्रदान किए गए हैं।उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को आने वाले समय में छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की।इस अवसर पर संस्था की स्टेट मेंटर प्रियंका वेदी ने छात्र छात्राओं को कक्षाओं में जाकर छात्रवृत्ति और गुरुशाला लर्निंग एप संबंधी जानकारी भी दी।

इस अवसर पर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री नीतीश सती ने सभी अभिभावकों को संबोधित किया तथा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में चलाए जा रहे कंप्यूटर एवम् काउंसलिंग संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेडी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा ग्राम सभा की ओर से भी विद्यालय को सहयोग करने का आश्वासन दिया उन्होंने बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए विद्यालय की प्रशंसा भी की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशी राम रतूड़ी ने अंत में सभी अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया, तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ से महेश चंद्र सेमवाल, प्रदीप बहुगुणा, उत्तम सिंह यादव, नत्थी लाल मैठाणी, भारती यादव,पुष्पा चौहान, नीतू सिंह, अनिरुद्ध मंमगाई,दरबान सिंह भंडारी, महेंद्र सिंह गुसाईं,राकेश बिष्ट, राकेश रौथाण,अनीता पुंडीर,अनीता बडोनी, पिंकी पवार,सुनील रावत सहित कई अभिभावक और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

2 thoughts on “अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.सौडा सरोली में हुआ पी.टी. ए. और एस. एम. सी. का गठन। ये संस्थाएं करेंगी विद्यालय रूपांतरण में सहयोग”

Leave a Comment

%d