उत्तराखंड के दूरस्थ विकासखंड धारचूला के विद्यालयों में मनाया प्रवेशोत्सव,नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत

समूचे उत्तराखंड  के राजकीय विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव मनाए जाने के क्रम में राज्य के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत विकासखंड धारचूला के विद्यालयों में भी धूमधाम से प्रवेश उत्सव का आयोजन कर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया।

Praveshotsav in remote areas of dharchula

इस क्रम में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुटी और  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बलुवाकोट र्में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। दोनों विद्यालयों  में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.मनोज शुक्ला, प्रवक्ता गणित एस सी ई आर टी देहरादून एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी धारचूला आशाराम चौधरी और ब्लॉक समन्वयक धारचूला जगदीश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

राजकीय आदर्श प्राथमिक
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा फकल्याल द्वारा सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया गया । प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में एससीई आर टी  देहरादून से आए प्रवक्ता श्री

मनोज शुक्ला  द्वारा सभी नव प्रवेशी बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने  प्रवेश उत्सव कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर उनके द्वारा विद्यालय में चल रहे बाल वाटिका का भी निरीक्षण किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी धारचूला द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा गया कि किसी विद्यालय की सफलता में उसके शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इस संदर्भ में सरकारी विद्यालय अनवरत रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं । ब्लॉक समन्वयक जगदीश प्रसाद द्वारा नव प्रवेशी बच्चो और उनके अभिभावकों का  स्वागत किया गया और साथ ही शिक्षको को अभिभावक और बच्चों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु  आवश्यक मार्ग निर्देशन भी दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी धारचूला, बी आर सी समन्वयक धारचूला और एनपीआरसी समन्वयक गूंजी द्वारा भी नए प्रवेश वाले बच्चों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनय कुमार पांडे द्वारा किया गया।

इसी प्रकार अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में  वर्तमान सत्र में विभिन्न कक्षाओं में नव प्रवेशित छात्रों को माला पहनाकर,मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
प्रवेशोत्सव के अवसर पर सभी वक्ताओं द्वारा अभिभावकों से यह अपील की गयी कि वह सभी सुविधाओं से भरपूर योग्य शिक्षकों से निःशुल्क शिक्षण हेतु अपने बच्चोँ का प्रवेश सरकारी विद्यालयों में करवाएं और अपने बच्चों की घर पर शिक्षा के लिए ध्यान रखें।
छात्रों की आज की पढ़ाई में की गयी मेहनत उनके कल के सुखमय सफल उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।

राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरीश राम कनाकोटी जी द्वारा अभिभावकों व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा बेहतर शिक्षा हेतु दिए सुझावों को प्रयोग में लाकर  विद्यालय का शैक्षिक स्तर  उच्चतम करने का भरोसा दिया गया।

इस अवसर पर रजनी नपलच्याल ,हीरा बिष्ट, ओमप्रकाश नौटियाल ,दीपक चंद्र जोशी ,एस कालाकोटी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता कुटियाल, जयंती ,भोजन माता पुष्पा, यशोदा देवी ,जनप्रतिनिधि और अभिभावक  उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

%d