प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में प्रवेशोत्सव के बाद हुई एस एम सी बैठक

शैक्षिक सत्र 2024-25 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिये राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में प्रवेशोत्सव तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Praveshotsav and smc meeting at gps ramgarh

प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें, स्टेशनरी तथा चॉकलेट भेंट की गयी। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि आशा डोभाल सेवानिवृत शिक्षिका राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैंतनवाला ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग एवं जूते, मध्याहन भोजन योजना तथा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने विभाग द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिये चलाये जा रहे मिशन कोशिश, परख तथा मिशन आरंभ कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अभिभावकों से घर पर भी अपने पाल्यों की पढ़ाई-लिखाई में यथासंभव सहयोग करने का अनुरोध किया।

विशिष्ट अतिथि एक कोना कक्षा का कार्यक्रम के संयोजक गणेश उनियाल ने धाद द्वारा एक कोना कक्षा का कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालयों में चलायी जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा इनके शिक्षा पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, आमंत्रित अतिथि आशा डोभाल, गणेश उनियाल, प्रकाश नेगी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

%d