दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में प्रवेशोत्सव का आयोजन


देहरादून के चकराता विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में आज प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।

Praveshotsav at gic kharoda

विद्यालय में अब तक आठ  बच्चों द्वारा इस नए सत्र में प्रवेश लिया गया । कक्षा 9 में खुशी जोशी और विमला ने प्रवेश लिया जबकि कक्षा 7 में अमित नामक छात्र ने प्रवेश लिया । कक्षा 6 में राधा , रोहित , वीरा चौहान ,स्नेहा तथा डिंपल थापा ने प्रवेश प्राप्त किया। इन सभी बच्चों का विद्यालय के स्टाफ द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ उमेश चमोला ने सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी । युद्धवीर सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के अपने अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस अवसर पर इंदु कार्की, आरती शर्मा, सतपाल चौहान , सतवीर सिंह , पमिता जोशी , ममता वर्मा, राधा और प्रेम राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment

%d