सेना पुलिस ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, सभी के लिए पालन करना आवश्यक..

Militry police shared important information about road safety

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, देहरादून में सेना पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गयी। सेना पुलिस के जवानों जी० सी० पांडेय और आर० पी० साहू ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि हमें सड़क पर हमेशा बायीं तरफ चलना चाहिये, झुंड बनाकर सड़क पर नहीं चलना चाहिये, शहर जाने पर ट्रैफिक सिग्नल का पूरी तरह से पालन करना चाहिये। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को भी गाड़ी में घर से बाहर निकलते ही हेलमेट पहनने तथा नियंत्रित गति से वाहन चलाने को प्रेरित करें। नशा करने के पश्चात गाड़ी ना चलायें। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं को तथा औरों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने विद्यालय में आकर छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिये सेना पुलिस का धन्यवाद किया तथा छात्र-छात्राओं से सेना पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी को अपने जीवन में पूरी तरह से पालन करने का आह्वान किया।

इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सेना पुलिस के जी० सी० पांडेय आर० पी० साहू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, भोजनमाता लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुये।

Leave a Comment

%d