इस बार नहीं बढ़ेगी इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन की तिथि,देहरादून की समन्वय बैठक का हुआ आयोजन…

Meeting of coordinators for inspire award mamak, last date will not be extended

इंस्पायर अवार्ड मानक की तैयारियों को लेकर जनपद देहरादून के सभी ब्लॉक समन्वयक ओं की एक आवश्यक बैठक आज राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुडा, देहरादून में आयोजित की गई।

जनपद देहरादून के विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति की अध्यक्षता में आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड मानक संबंधी बैठक का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुडा,देहरादून में किया गया।

इस बैठक में संदर्भ दाता के रूप में उपस्थित डायट प्रवक्ता ऋचा जुयाल ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,जो छात्रों में वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है । प्रत्येक वर्ष कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु नामांकन किया जाता है।वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है।

जनपद समन्वयक सुधीर कांति ने कहा कि इस वर्ष नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है,जो किसी भी दशा में बढ़ाई नहीं जाएगी। इसलिए जनपद के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक इंस्पायर अवार्ड हेतु शत प्रतिशत नामांकन करना अनिवार्य है। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के निर्देशन में समय-समय पर कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है।

सभी विकासखंड समन्वयको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय तक यह संदेश पहुंचाना जरूरी है कि छात्रों का नामांकन करते समय उनके आधार नंबर, नाम, माता पिता का नाम,बैंक खाता आदि सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रविष्टियों की भलीभांति जांच कर वेबसाइट पर अंकना की जाए। नामांकन की प्रक्रिया इंस्पायर अवार्ड मानक की वेबसाइट के अतिरिक्त इंस्पायर अवार्ड मानक मोबाइल ऐप के माध्यम से भी संपन्न की जा सकती है।

बैठक में जिला समन्वयक व जिला संदर्भ दाता के अतिरिक्त जनपद देहरादून के रायपुर से विकासखंड समन्वयक दलजीत सिंह, सहंसपुर से पवन शर्मा, वीरेंद्र रावत, चकराता से पद्मा जैन,संजय मौर्य, डोईवाला से महावीर प्रसाद सेमवाल, चंडी प्रसाद कपिल, कालसी से आशीष डबराल,सुंदर सिंह विकासनगर से अर्चना पंत और नगर क्षेत्र से आरती ममगाईं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

%d