उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर पूरे उत्तराखंड में लोक संस्कृति दिवस मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने प्रतिभाग किया, तो अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली देहरादून में छात्र छात्राओं ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में आज लोक संस्कृति दिवस, स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक गायक मंगलेश डंगवाल उपस्थित रहे ।उन्होंने अपने वक्तव्य में गुरु वंदना के साथ लोक संस्कृति के उत्थान पर जोर दिया। उन्होंने अपने सिल्की बांद गाने से छात्राओं का मनोरंजन किया जिसमें छात्राएं झूमने लगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने लोक संस्कृति पर अपना वक्तव्य दिया और छात्राओं को अपनी लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुबोधनी जोशी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जीवन चरित्र को विस्तार से बताया।इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों कुंती वर्मा , तीलू रौतेली,गौरा देवी, शिवानी की छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी लोक नृत्य और लोक गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं ऑफिस स्टाफ तथा एसएमसी के मेंबर्स द्रोणा कॉलेज के बी एड की छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौडा सरोली में भी हुए रंगारंग कार्यक्रम
अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौड़ा सरोली देहरादून मैं भी लोक संस्कृति दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी तथा वरिष्ठ अध्यापकों महेश चंद्र सेमवाल, प्रदीप बहुगुणा, दरबान सिंह भंडारी, राकेश बिष्ट के द्वारा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के अनावरण तथा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने लोक भाषा गढ़वाली जौनपुरी और जौनसारी आदि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया प्रवक्ता दरबान सिंह भंडारी तथा राकेश बिष्ट द्वारा गढ़वाली भाषा में अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से आह्वान किया गया कि अपनी लोक संस्कृति को बचाने एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी एकजुट हो जाऐं।
कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप चंद ने किया।इस अवसर पर जिज्ञासा ट्रस्ट की ओर से अध्यापिका पिंकी पंवार और सुनीता रावत ने छात्र छात्राओं के लिए मिष्ठान्न की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम में अनिरुद्ध ममगाईं, भारती यादव राकेश रौथाण, महेंद्र सिंह गुसाईं, अनीता बडोनी, अनीता पुंडीर,भुवन चंद्र पुरोहित सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।